November 2025 Upcoming Films: त्याहारों का महीना खत्म होते ही अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का मेला लगने वाला है. जिसमें एक दो नहीं, बल्कि 5 फिल्में नवंबर 2025 में रिलीज (November 2025 Upcoming Films) होने वाली है. जिसमें कॉमेडी से लेकर लवस्टोरी फिल्में शामिल हैं. जो कि फैंस को मंनोरजन का भरभर के मज़ा देंगी. आइए तो जानते हैं नंवबर 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली कौन सी फिल्में हैं?
November 2025 Upcoming Films 5
1.‘द ताज स्टोरी’ ए
लिस्ट में 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाली सबसे पहली फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ है. जो एक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है. तुषार अमरीश गोयल द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में परेश रावल, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी की बात करें तो, परेश रावल ‘द ताज स्टोरी’ में गाइड विष्णु दास का किरदार निभा रहे हैं. इस दौरान वह इस ऐतिहासिक स्मारक की उत्पत्ति पर सवाल उठाते हैं और इसके निर्माण की सच्चाई जानने के लिए डीएनए टेस्ट की मांग करते हैं. फिल्म की कहानी विष्णु दास के इर्द-गिर्द ही घूमती है.
2. ‘दे दे प्यार दे 2’
दूसरे नंबर पर ‘दे दे प्यार दे’ (2019) का सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ है. इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत और आर. माधवन मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. आप ये फिल्म 14 नवंबर (November 2025 Upcoming Films) को थियेटर में देख सकते हैं. वहीं, फिल्म एक कपल के उम्र के बीच फासले की कहानी को दिखाती है. जहां, अजय देवगन (आशीष) और रकुल प्रीत सिंह (आयशा) अपनी रिश्ते को नाम देने के लिए परिवार को मनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन कहानी में असली ट्वीस्ट तब आता है, जब आयशा के माता-पिता, आर. माधवन और गौतमी कपूर को अपने होने वाले दामाद की असली उम्र के बारे में मालूम होता है.
3. ‘120 बहादुर’
लिस्ट में तीसरे नंबर पर फरहान अख्तर और राशि खन्ना की सबसे विवादित फिल्म ‘120 बहादुर’ शामिल है. इस फिल्म में एक्शन और भावुक कर देने वाले पल एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म 21 नवंबर (November 2025 Upcoming Films) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की तो, 1962 के भारत-चीन युद्ध की कहानी को विस्तार से पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है. जिसमें भारतीय सैनिकों के बलिदान और उनकी वीरता दिखाई गई है. फिल्म को देखने के बाद आप की आंखों से आंसू भी निकल सकते हैं. इसलिए थियेटर में जाने से पहले अपने साथ रूमाल लेकर जाना ना भूलें.
4. ‘मस्ती 4’
चौथे नंबर पर ‘मस्ती’ फ्रैंचाइजी की ‘मस्ती 4’ शामिल है. जिसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी की तिगड़ी मुख्य भूमिका में दिखाई देगी. मिलाप जावरी की ये फिल्म 21 नवंबर (November 2025 Upcoming Films) को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं, फिल्म में खूब कॉमेडी और हंसने वाले पल है. जिन्हें देखकर आपको पुरानी दिन याद आ जाएंगे. हालांकि ‘मस्ती’ फ्रैंचाइजी’ का ये सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
5. ‘तेरे इश्क में’
ये भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड फ़िल्में जिन्हें साउथ इंडस्ट्री ने की कॉपी
