Jaaniye-Shaadi-Ke-Baaad-Khan-Gayab-Hain-Asin
Asin: 1985 में केरल के कोच्चि में जन्मी असीन 26 अक्टूबर को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं बल्कि, अपने छोटे से करियर में असिन हिंदी सिनेमा में अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान संग ब्लॉकबस्टर फिल्में भी कर चुकी हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में उनका नाम बच्चा-बच्चा तक जानता है. हालांकि सालों काम करने के बाद एक्ट्रेस ने शादी के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. अब उनके फैंस ये जानने के लिए बेचैन हैं कि असिन (Asin) कैसी हैं, क्या कर रही हैं और कहां रहती हैं? चलिए तो आज हम इन सवालों के जवाब देते हैं……

Asin ने किस से की शादी?

Asin
Asin
तीनों बॉलीवुड खान के साथ काम करने वाली असिन (Asin) ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से साल 2016 में शादी की थी. खास बात ये है कि, उनकी शादी में मैचमेकर की भूमिका अक्षय कुमार ने अदा की थी. दरअसल, साल 2012 में अक्षय कुमार ने एक क्रिकेट मैच के दौरान असिन और राहुल को मिलवाया था. यहीं से शुरू हुई बिजनेसमैन और अभिनेत्री की लवस्टोरी. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद माइक्रोमैक्स कंपनी दिवालिया हो गई.

किस उम्र में शुरू किया करियर?

महज 16 साल की उम्र में असिन (Asin) अदाकारा बन चुकी थी. लेकिन उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका’ से. इसके बाद उन्हें साल 2005 में आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ मिली और यहीं से उन्हें असली पहचान मिली. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके लिए एक्ट्रेस को बेस्ट तमिल एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. वहीं, ‘गजनी’ के बाद असिन के पास फिल्मों की लाइन लग गई.

किन फिल्मों में किया काम?

गजनी से साथ उसी साल 2005 में असिन (Asin) की दो फिल्में भी रिलीज हुई थी,’चक्रम’ (2005) और ‘Ullam Ketkumae’ 2005. इसके बाद असिन ‘लंदन ड्रीम्स’ (2009), ‘कावलान’ (2011), ‘रेड्डी’ (2011) , ‘हाउसफुल 2’ (2012), ‘बोल बच्चन’ (2012) , ‘खिलाड़ी 786’ (2012), ‘ ऑल इज वेल’ (2015) जैसी फिल्मों में दिखाई दी. इन फिल्मों में असिन की अदाकारी फैंस को बेहद पसंद आई थी.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...