Odi Ki Captaincy Jaane Ke Baad Mohammad Rizwan Ne Pcb Ke Aage Do Demand Rakhi Hai
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान टीम में आए दिन नए ड्रामे होते रहते हैं. कुछ दिन पहले ही PCB ने मोहम्मद रिजवान को हटा कर शाहीन अफरीदी को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया था. वहीं, मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कैप्टेंसी छिने जाने के बाद से ही भड़के हुए हैं. अब उन्होंने पीसीबी के खिलाफ खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया हैं और  सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से भी इनकार कर दिया हैं. उन

Mohammad Rizwan ने क्यों नहीं साइन किया कॉन्ट्रैक्ट साइन?

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा है कि, जब तक उनकी परेशानियों का हल नहीं निकाला जाएगा, जब तक वह साइन नहीं करेंगे. हालांकि PCB ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A कैटेगरी को हटा दिया है. पहले इस कैटेगिरी में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल थे. अब इन सभी खिलाड़ियों को B कैटेगरी में डाल दिया गया है.

क्या है रिजवान की मांग?

लिहाजा, मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) डिमोशन मिलने के बाद कप्तानी से भी हटाए जाने के बाद से नाराज हैं. उन्होंने पीसीबी के आगे अपनी दो मांग रखी हैं. दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने गुजारिश की है कि, उन्हें फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A कैटेगिरी में शामिल किया जाए. इसके अलावा पूर्व कप्तान चाहते हैं कि, भविष्य में जिन भी खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपी जाए तो उन्हें पहले से ही बताया जाए कि कब तक उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. ताकि वह अपने समय में ठीक से काम कर सके.

Mohammad Rizwan और पुजारा के बीच हुई ऐसी गहरी दोस्ती, पाक्सितानी क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

Mohammad Rizwan का प्रदर्शन

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 41 टेस्ट में 2399 जड़े, ODI में 2713 और T20I के 106 मुकाबलों में 3414 रन बनाए हैं. हालांकि, दिसंबर 2024 के बाद से उन्हें पाकिस्तान ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों से बाहर कर दिया है. माना ये जा रहा था कि, एशिया कप 2025 के बाद रिजवान की टीम में वापसी हो जाएगी. मगर अब तक मोहम्मद रिजवान को मौका नहीं दिया गया है. वहीं, अब उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में घायल हुए Mohammad Rizwan, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...