From Season 1 To Bigg Boss 18, Who Were The Winners? See The Full List In One Click.
From Season 1 to Bigg Boss 18, who were the winners? See the full list in one click.

Bigg Boss 19 : सलमान खान का रियलटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) पिछले 19 सालों से दर्शकों का मंनोरजन बखूबी कर रहा है. जिसमें हर साल कई सेलेब्रिटी हिस्सा लेते हैं. जहां एक टाइम ऐसा था फैंस अपने आइडल को बस किसी एक भूमिका में ही देख पाते थे. लेकिन बिग बॉस में दर्शकों ने उन सेलेब्स को करीब से देखा और जाना है कि असल जिंदगी में वो कैसे हैं और कैसे रहते हैं. लेकिन आज हम बिग बॉस के 19 (Bigg Boss 19) सालों के विनर के बारे में जानेंगे कि सीजन वन से लेकर 18 तक कौन-कौन विनर बना है. चलिए तो जानते हैं आगे….

1.राहुल रॉय (Rahul Roy)

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता राहुल रॉय ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के पहले सीजन का हिस्सा बने थे. यह सीज़न 2006 में कलर्स पर टेलीकास्ट हुआ था और वह पहले ही सीजन में विनर बन गए थे. 

2. आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik)

एमटीवी ‘रोडीज’ 5.0 जीतने के बाद आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस 2 में भाग लिया था. लेकिन वह दर्शकों को इतना भाए कि बिग बॉस के विनर बन गए. उन्हें मेकर्स द्वारा 2 करोड़ की प्राइस मनी दी गई थी. बिग बॉस (Bigg Boss) करने के बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया. लेकिन बाद में वह लाइमलाट से दूर हो गए और अब अपने गृहनगर सहारनपुर में ढाबे चलाते हैं.

3. विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh)

विंदू दारा सिंह मशहूर दारा सिंह के बेटे हैं. विंदू ने बिग बॉस (Bigg Boss) के तीसरे सीजन में हिस्सा लिया था. जो कि साल 2009 में आया था. लेकिन उन्होंने ने अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीत लिया और 1 करोड़ की प्राइज मनी के साथ विनर घोषित हुए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विंदू दारा सिंह कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दें चुके हैं.

4. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत “कसौटी जिंदगी की” स्टार प्लस के शो से की थी. वहीं, वह मशहूर रियलटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के चौथे सीजन की विजेता रह चुकीं हैं।

5. जूही परमार (Juhi Parmar)

टेलिविजन की दुनिया में कुमकुम के नाम से जाने वाली जूही परमार ने अभिनेत्री महक चहल और सिद्धार्थ भारद्वाजर को हराकर बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 5 का खिताब अपने नाम किया था. वह ना सिर्फ ट्रॉफी लेकर अपने घर गईं थी बल्कि 1 करोड़ की प्राइस मनी भी ले गई थी

6. उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

टेलीविजन की दुनिया की मशहूर खलनायिका कहे जाने वाली उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस (Bigg Boss) 6 की विजेता रही हैं. उन्होंने ये शो रनर अप रहे म सिद्दीकी को हराकर जीता था. विजेता बनने पर उर्वशी ढोलकिया को 50 लाख रुपये और एक ट्रॉफी मिली थी.

7. गौहर खान

गौरतलब है कि गौहर खान ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी. वहीं साल 2009 में उन्होंने फिल्म रॉकेट सिंह की थी. 2012 में वह इशकजादे में सॉपोर्टिग रोल में दिखाई दी. फिल्म के एक गाने की वजह से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद गौहर खान 2013 में बिग बॉस (Bigg Boss) 7 का हिस्सा बनी. उन्होंने ना सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि विनर भी रही.

8. गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)

27 नवंबर 1987 को जन्मे गौतम गुलाटी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता हैं. उन्होंने अपने करियर में कई नाटक और फिल्मों में काम किया है. आज भी वह ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘दीया और बाती हम’ के किरदारों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, साल 2014 में गौतम गुलाटी बिग बॉस 8 (Bigg Boss) का खिताब जीते थे.

9. प्रिंस नरूला (Prince Narula)

एमटीवी रोडिस एक्स2 और एमटीवी स्प्लीट्सविल्ला 8 का विनर रहने के बाद प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 9 का हिस्सा रहे थे. यहीं से उनकी लव पार्टनर और पत्नी युविका चौधरी के साथ प्रेम कहानी बनी थी. वहीं प्रिंस नरूला 2016 में बिग बॉस 9 (Bigg Boss) के विनर बने थे.

10. मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar)

1987 में साधारण से घर में जन्में मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 (Bigg Boss) में हिस्सा लिया था. उन्होंने अपनी ईमानदारी, सीधे-सादे बर्ताव और देसीपन से दर्शकों का दिल जीत लिया था . उनके इन गुणों की वजह से ही वह बिग बॉस 10 के विनर रहे थे.

11. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

यूं तो शिल्पा शिंदे ने कई टीवी धारवाहिकों में काम किया है, लेकिन ‘भाभाजी घर पर हैं’ से उन्हें बहुत प्यार मिला था. वहीं, साल 2017 में उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया था. हीना खान को पछाड़कर शिल्पा बिग बॉस 11 (Bigg Boss) सीजन की विनर बनी थी.

12. दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

दीपिका कक्कर टीवी जगत का वो नाम हैं जिन्हें फैंस का खूब प्यार भी मिला और शादी के बाद नफरत भी. दरअसल, दीपिका ने हिंदू धर्म छोड़ मुस्लिम धर्म अपना लिया है. अब वह लाइमलाइट से दूर अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं. लेकिन घर-घर सिमर के नाम से पहचाने जाने वाली दीपिका ने बिग बॉस 12 (Bigg Boss) का खिताब जीता था.

13. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)

12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर में बहुत काम किया है. वह एक अभिनेता , होस्ट और मॉडल थे, जो भारतीय फैंस के दिलों पर राज करते थे. उन्होंने हिट सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3, और बालिका वधू और दिल से दिल तक में बेहतरीन काम किया है. वहीं, वह बिग बॉस (Bigg Boss) 13 (2020) के विनर रहे थे.

14. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik )

छोटी बहू से घर-घर पहचान बनाने वाली रूबीना दिलैक राधिका और शक्ति-अस्तित्व के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने अपने किरदारों से ना सिर्फ दर्शकों के दिलों में जगह बनाई बल्कि खूब प्यार भी कमाया. बता दें कि रूबीना रियलिटी शो बिग बॉस 14 (2021) की विजेता भी हैं ।

15.  तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

तेजस्वी प्रकाश का करियर टीवी के छोटे सीरियल्स से शुरू होकर सलमान खान के रियलटी शो बिग बॉस तक पहंचा था. उन्होंने स्वरागिनी में लीड रोल प्ले किया था. तेजस्वी ने खतरों के खिलाड़ी 10 में भी भाग लिया था. इसके बाद वह बिग बॉस 15 (Bigg Boss) में नजर आई और फैंस के प्यार की वजह से साल 2021 में विनर भी बन गई.

16. एमसी स्टैन (MC Stan)

एमसी स्टैन युवाओं के बीच एक फेमस रैपर हैं. वह कई ई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. हालांकि 2018 में उन्हें गाने ‘वाटा’ से काफी लोकप्रियता मिली. इसके बाद वह 2023 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16 (Bigg Boss) के विनर रहे.

17. मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)

स्टैंडअप कॉमेडी से अपने सफर की शुरूआत करने वाले मुनव्वर फारूकी अब एक मशहूर सेलेब्स के रूप में जानेे जाते हैं. उन्होंने पहले  ‘लॉक अप’ जीता, फिर वह ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss) जैसे रियलिटी शो को जीतकर और ज्यादा फेमस हो गए.

18. करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

करण वीर मेहरा एक भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने 2005 में ‘रीमिक्स’ टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘बीवी और मैं’ जैसे टीवी धारावाहिकों के लिए जाने जाते हैं, साथ ही ‘रागिनी एमएमएस 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वहीं, करण वीर मेहरा ने ‘बिग बॉस 18(Bigg Boss) ‘ (2024) का खिताब जीता है.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...