Hong Kong Sixes 2025 Ki Trophy Jeene Ke Baad Pakistan Ne Udaya Hardik Pandya Ka Mazak

Hong Kong Sixes 2025:  हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और 14 साल फिर से ट्रॉफी अपने नाम की. लेकिन पाकिस्तान की जीत से ज्यादा उनकी हरकत चर्चा का विषय बन गई. दरअसल, अब्बास अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस (Hong Kong Sixes 2025) में छठी बार खिताब जीता है. लेकिन जीत के बाद बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने हार्दिक पांड्या की कॉपी करते हुए सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद भारतीय फैंस भी गुस्से में हैं.

मोहम्मद शहजाद ने हार्दिक का उड़ाया मजाक?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muhammad Shahzad (@mshahzad.official)

दरअसल, हांगकांग सिक्सेस 2025 (Hong Kong Sixes 2025) का खिताब जीतने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने ट्वीटर पर ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. लेकिन सब का ध्यान खीचां उनके पोज ने, जिसमें वह हार्दिक पांड्या की तरह कंधे उचकाते हुए नजर आए. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “हांगकांग सिक्सेस का मजेदार अंत, हमेशा की तरह.” वहीं, मोहम्मद शहजाद का ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया. सभी यूजर्स उनकी इस तस्वीर की तुलना हार्दिक से करने लगे.

कैसा था पाकिस्तान का प्रदर्शन?

बता दें कि पूरे हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes 2025) में पाकिस्तान ने गजब का प्रदर्शन किया. ग्रुप स्टेज में भारत से हारने के बाद टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी की. पाकिस्तान ने टीम ने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा और फाइनल में डेब्यू टीम कुवैत को 43 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.

मैच की बात करें तो, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बनाए. कप्तान अब्बास अफरीदी ने 13 गेंदों में 52 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए, तो अब्दुल समद ने 42 रन की धमाकेदार पारी से जीत में अहम भूमिका रही. वहीं, जवाबी पारी में कुवैत की टीम शुरूआत में तो घातक लगी, लेकिन अदनान इदरीस के आउट होते ही पूरी टीम बिखेर गई और महज 92 रन पर सिमट कर रह गई.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… पाकिस्तान का ‘नया शाहिद अफरीदी’, एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर मचा दी सनसनी

प्यार में धोखेबाज निकले ये 3 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, बीवी को छोड़ रचाई दूसरी-तीसरी शादी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...