Delhi-Mein-Dhamke-Se-8-Ki-Maut-Mritako-Ke-Samne-Aaye-Naam

Delhi: दिल्ली (Delhi) के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमके ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है। यह विस्फोट शाम करीब 6:52 बजे रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुआ, जिससे आसपास का इलाका थर्रा उठा। धमाका इतना जोरदार था कि 25 मीटर तक वाहन के पुर्जे और मानव अवशेष बिखर गए। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में अब तक 8 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल बताए जा रहे है।

सामने आई मृतकों/ घायलों की सूची

Delhi
Delhi

अब दिल्ली (Delhi) में हुए इस हादसे के बाद मृतकों और घायलों की पहचान का सिलसिला जारी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 20 घायलों की पहचान हो चुकी है, जबकि 8 मृतकों में से कुछ की पहचान की प्रक्रिया अभी भी जारी है। पहचाने गए लोगों में अमरोहा (यूपी) के अशोक कुमार, हमीरपुर (हिमाचल) के तिलक राज, गदरपुर (उत्तराखंड) के हर्षुल, देवरिया (यूपी) के शिवा जायसवाल और दिल्ली की शायना परवीन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत की अफवाह पर ड्रीम गर्ल आईं सामने, गुस्से में हेमा मालिनी ने शेयर किया ये मैसेज

कई की हालत नाजुक

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को दिल्ली (Delhi) के एलएनजेपी अस्पताल में बाहरी कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है। प्रशासन ने अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी है। अब तक 20 घायलों की पहचान हो चुकी है, जबकि मृतकों में अमरोहा (यूपी) के अशोक कुमार, हमीरपुर (हिमाचल) के तिलक राज, और उत्तराखंड के हर्षुल शामिल है।

मौके पर पहुंची पुलिस,NIA की टीम

इस धमके के बाद दिल्ली (Delhi) पुलिस, एनएसजी और एनआईए की टीमें मौके पर पहुंची। एनआईए और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम विस्फोटक की प्रकृति पर स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। हालांकि फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो जाएगा कि धमाके में किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

बढ़ाई गई सुरक्षा

लाल किले के पास हुए इस धमाके के बाद दिल्ली (Delh) – एनसीआर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी सतर्कता बधाई गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों में गश्त और चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि सुरक्षा एजेंसियां संवेदनशील इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है ‘मॉन्सियर मैंगेटौट’ ? 16 साल की उम्र से खा रहा है मेटल? एक दिन खा लिया पूरा हवाईजहाज

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...