BCCI : रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लंबे वक्त बाद वापसी की थी. हालांकि विराट कोहली शुरूआती दो मैचों में फ्लॉप रहे थे. लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने 74 रन की नाबाद धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं रोहित शर्मा की बात करैें तो उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. सीरीज में हिटमैन ने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था. इसके बावजूद दोनों सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर किए जा सकते हैं. दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में रहने के लिए फाइनल अल्टीमेटम दिया है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के आगे BCCI की शर्त
🚨 BCCI’S MESSAGE TO KOHLI & ROHIT – THEY MUST TO PLAY VIJAY HAZARE 🚨
– The BCCI & team management have conveyed to Virat Kohli & Rohit Sharma that they will have to play domestic cricket one-dayers if they want to play for India. (The Indian Express). pic.twitter.com/8pUH1wTvDx
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 12, 2025
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने बड़ा खुलासा किया है. उन्हें बोर्ड के सदस्य द्वारा बताया गया है कि, बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों को साफ कर दिया है, अगर टीम इंडिया में खेलना है तो घरेलू क्रिकेट लगातार खेलना पड़ेगा. क्योंकि दोनों ही दिग्गज टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. लिहाजा, फिट रहने के लिए क्रिकेट खेलना पड़ेगा. वहीं, अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने का पूरा मन बना चुकी है.
रोहित शर्मा खेलेंगे विजय हजार ट्रॉफी?
🚨 ROHIT IN VIJAY HAZARE TROPHY. 🚨
– Rohit Sharma has informed about his availability for Mumbai in Vijay Hazare Trophy. (Express Sports). pic.twitter.com/6fnynoXXGv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2025
वहीं, रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को ये जानकारी दी है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, विराट कोहली की अभी तक घरेलू क्रिकेट खेलने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल, वह लंदन में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद वह सीधा भारत से विदेश पहुंच गए थे.
फिर से मैदान में कब दिखाई देंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली?
ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलने के बाद फिर से फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैदान पर लौटने के इंतजार करने लगे हैं. लेकिन बता दें कि अब दोनों दिग्गज खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की 30 नवंबर से होने वाली श्रृंखला में वापसी करेंगे. फिलहाल, बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली की भविष्य पर गहरा विचार कर रही हैं और दोनों ही खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में बने रहने के लिए तैयार रखना चाहती है.
South Africa के खिलाफ 3 मैचों ODI सीरीज़ की पूरी जानकारी
| मैच नंबर | तारीख | दिन | स्थल (वेन्यू) | समय (IST) |
|---|---|---|---|---|
| 1st ODI | 30 नवंबर 2025 | रविवार | JSCA International Stadium, Ranchi, रांची | 1:30 PM |
| 2nd ODI | 3 दिसंबर 2025 | बुधवार | Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur, रायपुर | 1:30 PM |
| 3rd ODI | 6 दिसंबर 2025 | शनिवार | (विजयवाड़ा/विशाखापत्तनम) | 1:30 PM |
ये भी पढें: टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, इस दिन खेलेंगे अपना फेयरवेल मैच
