RCB : एक खिताब जीतने की चाहत में आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल बाद 2025 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. बीते सीजन आरसीबी (RCB) ने रजत पाटीदार और विराट कोहली की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन अब फ्रेंचाईजी आईपीएल 2026 (IPL 2026) की तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में सभी फैंस की अब रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों पर हैं. हालांकि 2025 की IPL ट्रॉफी जीतने के बाद टीम मैनेजमेंट स्क्वाड में खास बदलाव नहीं करना चाहती है. फिर भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका प्राइस टैग तो बड़ा है, लेकिन उनका प्रदर्शन जीरो है. चलिए तो जानते हैं कौन से ये खिलाड़ी?
29 साल के खिलाड़ी को रिलीज करेगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगर खिलाड़ी रिलीज करेगी तो सबसे पहला नाम उनका इंग्लैंड के आक्रामक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन का हो सकता है. उन्हें RCB ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने 10 मैचों में 133.33 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 112 रन बनाए. जबकि RCB के पास 29 साल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम डेविड, भारतीय खिलाड़ी जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल और क्रुणाल पांड्या जैसे इन-फॉर्म मिडल ऑर्डर ऑप्शन हैं. लिहाजा प्रर्दशन और प्राइस टैग को देखते हुए लिविंगस्टोन को आरसीबी रिलीज कर सकती है.
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में क्या होगा बदलाव?
आरसीबी की गेंदबाजी विभाग की बात करें तो IPL 2025 में काफी शानदार रही. सीजन में जॉश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर 39 विकेट चटकाए. इस लिहाज से दोनों के नाम टीम में बरकार रह सकते है. वहीं, भारतीय पेसर्स यश दयाल और रसिख सलाम दार का बाहर होना तय लग रहा है. यश दयाल ने 15 मैचों में 13 विकेट लिए तो लिए, लेकिन आखिरी मैचों में फीका पड़ गया. इसके बाद वह रेप मामले में फंस गए. दूसरी ओर रसिख सलाम, जिन्हें RCB ने RTM के तहत 6 करोड़ रुपये में शामिल किया था. हालंकि उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला.
बता दें कि अगर आईपीएल 2026 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) लिविंगस्टोन, यश दयाल और रसिख सलाम को रिलीज करती है, तो उनके पास लगभग 19.75 करोड़ रुपये की रकम पर्स में एड हो जाएगी. इस रकम से RCB आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में इन तीनों खिलाड़ियों के बदले बेहतर प्लेयर्स को टीम में शामिल कर सकती है. जिसके बाद आरसीबी का स्क्वाड और मजबूत हो जाएगा और टीम दूसरा भी खिताब जीत सकती है.
RCB की संभावित रिटेंशन लिस्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार जिन खिलाड़ियों को अपनी टीम में बरकरार रख सकती है, उनके नाम हैं, राजत पाटीदार (संभावित कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, क्रुणाल पांड्या, जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, स्वस्तिक चिकार, स्वप्निल सिंह और मनोज बंधाजे.
संभावित रिलीज़ किए जाने वाले खिलाड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, RCB जिन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है, उनमें लियाम लिविंगस्टोन, यश दयाल, रसिख सलाम दार, मोहित राठी और अभिनंदन सिंह के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले RCB में मचा भूचाल, मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को छोड़ बाकी सबको किया बाहर
कब होगी RCB टीम की नीलामी? क्यों बिक रही है और विजय माल्या ने क्यों बेचा, जानें सबकुछ
