Kkr Ne Ipl 2026 Ke Liye New Zealand Ke Khiladi Ko Saupi Badi Zimedari

KKR: आईपीएल 2026 से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियां जीतने के लिए रणनीति बनाने लगी है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस मामले में पीछे नहीं है. IPL 2026 से पहले केकेआर ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, कोलकाता ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) को अपनी टीम का गेंदबाजी कोच बनाया है. हालांकि साउथी से पहले शेन वॉटसन को कोलकाता (KKR) का सहायक कोच नियुक्त किया गया है.

KKR ने Tim Southee का किया स्वागत

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने साउथी के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. सीईओ वेंकी मसूर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “हम Tim Southee का दोबारा KKR परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं. इस बार एक कोचिंग भूमिका में. Tim का विशाल अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता हमारी बॉलिंग यूनिट को मजबूत बनाने में बेहद मददगार होगी. उनकी लीडरशिप क्वालिटी और शांत स्वभाव हमारे युवा गेंदबाजों के लिए उन्हें एक आदर्श मेंटर बनाता है।”

साउथी ने केकेआर में शामिल होने पर क्या कहा?

साउथी ने केकेआर (KKR) में अपनी वापसी पर उत्साह जताया. उन्होंने कहा कि तीन बार की चैंपियन टीम के साथ यह नया सफर उनके लंबे जुड़ाव का स्वाभाविक विस्तार है. उनके मुताबिक, केकेआर हमेशा उनके लिए घर जैसा रहा है और इस नई जिम्मेदारी को निभाना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने टीम की शानदार संस्कृति, जुनूनी फैंस और बेहतरीन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि वे गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करने और आईपीएल 2026 में टीम को सफल बनाने के लिए बेहद उत्सुक हैं.”

कैसा था टिम साइथी का आईपीएल करियर?

36 साल के टिम साउथी 2011 से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 2021, 2022 और 2023 में केकेआर की ओर से क्रिकेट खेला था.  साउथी ने आईपीएल में टोटल 54 मैच खेले हैं, और 47 विकेट लिए. हालांकि इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस के लिए भी क्रिकेट खेला है. गौरतलब है कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद 2024 और 2025 की आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. इसके बावजूद अब कोलकाता (KKR) ने उन पर भरोसा दिखाया है और 2026 की ट्रॉफी जीतने की चाहत में टीम साउथी पर दांव लगाया.

ये भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, इस बुजुर्ग खिलाड़ी को बना दिया नया कप्तान

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...