Bigg Boss 19 Me Family Week Me Patni Akansha Chamola Ke Saath Gaurav Khanna Hue Romantic
Bigg Boss 19 me family week me patni Akansha Chamola ke saath gaurav khanna hue romantic
Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 फैंस को बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. आए दिन झगड़े और नए-नए ट्वीस्ट शो को रोमांचक बना रहे हैं. फिलहाल घर में फैमिली वीक चल रहा है.बीते एपिसोड में कुनिया के बेटे अयान और अशनूर के पिता घर में दाखिल हुए थे.अब परिवार के घर में आने से बिग बॉस (Bigg Boss 19) का माहौल बदल गया है. आपस में 24 घंटे लड़ने वाले सदस्यों के बीच प्रेम पनपता हुआ दिखाई दे रहा है. अब आज रात के एपिसोड में गौरव खन्ना की बीवी अंकाक्षा और फरहाना भट्टी की मां आने वाली हैं.

Bigg Boss 19: गौरव की पत्नी आंकाक्षा पहुंची घर के अंदर

दरअसल, शो (Bigg Boss 19) के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गौरव की पत्नी ग्लैमरस अंदाज में घर में एंट्री लेती है. वहीं, गौरव सोफे पर बैठे होते हैं और अपनी पत्नी को देखते ही खुश हो जाते हैं.अंकाक्षा गौरव को गले लगा लेती हैं. वहीं, पति – पत्नी के रोमांस को देखकर अमाल अपनी आंखें बंद कर लेते हैं और कहते हैं मैंने अपनी आंखें बंद की हुई हैं. फैंस को भी रिलीज हुए प्रोमो में गौरव और उनकी पत्नी की केमिस्ट्री बेहद पंसद आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकांक्षा ने गौरव से मिलने के बाद सभी बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घरवालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रणित मोरे और अशनूर कौर से गौरव के साथ सच्ची दोस्ती निभाए रखने के लिए शुक्रिया कहा. हालांकि आकांक्षा ने गौरव से प्रणित मोरे पर भरोसा नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि वो गेम के लिए किसी को भी धोखा दे सकते है.

फरहाना भट्ट मां को देख हुई इमोशनल

बिग बॉस में फरहाना भट्ट की मां की भी एंट्री होने वाली है. अपनी मां को आंखों के सामने देखने के बाद फरहाना काफी इमोशनल हो जाती हैं. गौरतलब है कि फरहाना की मां ने गौरव खन्ना से भी बात की और उनकी बेटी को गलत शब्द बोलने के बावजूद दूसरा मौका देने के लिए धन्यवाद भी कहा. इस दौरान बाकी घरवाले भी काफी भावुक हो जाते हैं.वहीं, प्रोमो आने के बाद फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

कब है बिग बॉस का फाइनल?

‘बिग बॉस 19’ का फिनाले आधिकारिक तौर पर 7 दिसंबर, 2025 को फाइनल हुआ है. इसी दिन सभी को इस सीजन का विनर मिलेगा. हालांकि घर में अभी कई लोग मौजूद हैं, और सभी में चैंपियन नजर आ रहा है. फैंस की माने तो टॉप 2 में गौरव खन्ना और अमाल मलिक होंगे. लेकिन आखिरी में ट्रॉफी कौन उठाता है ये देखना दिलचस्प होगा. फैंस को टीवी की जनता का बहुत सपोर्ट हैं. वहीं, अमाल मलिक भी अपने गेम की वजह से आगे बढ़ रहे हैं. लिहाजा, इन 2 का नाम टॉप टू में साफ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़िये : बिग बॉस 19: सबसे मोटी फीस वाला पावरहाउस कंटेस्टेंट, टीवी की हर बहू-बेटी का क्रश!

Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 की फाइनल डेट हुई कन्फर्म! जानिए किस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा विनर का ताज

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...