Neelam Giri को मिला बालाजी टेलीफिल्म्स का प्रोजेक्ट

बालाजी टेलीफिल्म्स ने हमेशा ही नई प्रतिभाओं को मौका दिया है. इस बार भी एकता कपूर ने अपने नियम को फॉलो करते हुए नीलम गिरी पर दांव लगाया है. लेकिन अभी तक इन खबरों पर ना तो नीलम की तरफ से और ना ही मेकर्स द्वारा प्रतिक्रिया दी गई है. वहीं, नीलम के फैंस भी काफी खुश हैं और एक्ट्रेस को बॉलीवुड में देखना चाहते हैं. अब बालाजी टेलीफिल्म्स का ये प्रोजेक्ट नीलम गिरी (Neelam Giri) के लिए बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है. गौरतलब है कि घर से बाहर आने के बाद मृदुल तिवारी से मिली थीं. मृदुल खुद नीलम के मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. दोनों ने साथ में काफी वक्त बिताया. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की.
‘बिग बॉस 19’ पर नीलम का खुलासा

‘बिग बॉस 19’ में नीलम गिरी ने काफी लंबा वक्त बिताया है. उनके सफर को किसी को भूला पाना मुश्किल है. उनकी मासूमियत, सच्चाई और मंनोरजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. यहां तक की नेहा कक्कड़ ने भी वीकेंड के वार पर नीलम की तारीफ की थी. सिंगर ने कहा था लड़कियों में सबसे ज्यादा खूबसूरत नीलम (Neelam Giri) हैं और बहुत प्यारी है. अगर मुझे अपने भाई के लिए लड़की चुननी पड़ी तो मैं इन्हें ही सेलेक्ट करूंगी. वहीं, लाइव हिंदुस्तान को दिए इंटरव्यू में नीलम गिरी ने बिग बॉस के बारे में खुलकर बातें की. उन्होंने बताया कि शो प्री-प्लान्ड या मैनीपुलेटेड नहीं है. नीलन ने आगे कहा, मुझे नहीं लगता शो किसी भी तरह से स्क्रिप्टेड है. यहां सब कुछ असली होता है, झगड़े भी और टास्क भी.
कैसा रहा Neelam Giri का करियर?
नीलन गिरी (Neelam Giri) के करियर की बात करें तो भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्होंने अपने अभिनय और नृत्य से पहचान बनाई है. उन्होंने साल 2021 में फिल्म ‘बाबुल’ से अपने एक्टिंग के सफर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियो में काम किया. नीलन ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े अभिनेताओं खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ भी काम किया. फिलहाल, बिग बॉस करने के बाद नीलम गिरी और ज्यादा लोकप्रिय हो गई है.
ये भी पढ़ें : बिग बॉस 19: सबसे मोटी फीस वाला पावरहाउस कंटेस्टेंट, टीवी की हर बहू-बेटी का क्रश!
