Posted inक्रिकेट

शिखर धवन को उनके ही कर्मचारी और स्टार्टअप CEO ने लूटा, 40 लाख का लगाया चूना 

Shikhar-Dhawan-Was-Robbed-Of-Rs-40-Lakh-By-His-Own-Employee-And-Startup-Ceo

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी करने और उनकी तस्वीरों का व्यावसायिक विज्ञापनों में बिना अनुमति इस्तेमाल और धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धवन (Shikhar Dhawan) द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में शहर के एक स्टार्टअप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और उनके ही एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये खबर सामने आने के बाद शिखर धवन के फैंस भी सदमे में हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने CEO और अपने पूर्व कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. दोनों ने मिलकर धवन के साथ जालसाजी की है. धवन की शिकायत के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने एक क्रिकेटर एप्लिकेशन ऑपरेटर के साथ धोखाधड़ी करके कथित 40 लाख रूपये हासिल किए. लेकिन ये पैसे उन्होंने खुद अपनी जेब में डाल लिए. आरोपियों ने धवन (Shikhar Dhawan) का नाम इस्तेमाल किया और खुद को उनका एजेंट बताया, और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यह दावा किया कि वह शिखर धवन के ग्रुप को मैनेज करते हैं.

कौन हैं शिखर धवन का पूर्व कर्मचारी?

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का पूर्व कर्माचारी ‘दा वन गुप्र’ का CEO रह चुका है. लेकिन अनुबंध समाप्त होने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी. हालांकि शिखर धवन से अलग होने के बावजूद वह भारतीय क्रिकेटर के नाम का इस्तेमाल करता रहा. अधिकृत रूप से वह खुद को धवन के ग्रुप से जुड़ा हुआ बताता था और लोगों से पैसा वसूल करता था. इसी तरह उसने स्टार्टअप CEO के साथ मिलकर धवन के नाम 40 लाख रूपये का गबन किया.

पुलिस ने शुरू की कार्यवाही

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को जब इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. दोनों ही आरोपियों पर गंभीर आरोप हैं. साथ में मिलकर दोनों कमाई के लिए शिखर धवन की तस्वीरों का इस्तेमाल करते थे. फिलहाल, पुलिस ने धवन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्यवाही कर रही है.जल्द ही दोनों की करतूते सभी के सामने होगी.

ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 से पहले शिखर धवन ने फिर बोला पाकिस्तान पर हमला, बोले – ‘दुश्मन देश के साथ नहीं खेलूंगा…’

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...