Namnash Syal: भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट तेजस बीते दिन शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर नामांश स्याल (Namnash Syal) शहीद हो गए है। दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद तेजस नियंत्रण खोकर जमीन पर गिर गया और उसमें जोरदार धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगी।
कौन थे विंग कमांडर Namnash Syal

तेजस क्रैश में शहीद होने वाले 34 वर्षीय नामांश स्याल (Namnash Syal) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर गांव के मूल निवासी थे। वह हैदराबाद एयरबेस पर तैनात थे और अपने डिसिप्लिन और बेहतरीन सर्विस रिकॉर्ड के लिए जाने जाते थे। स्याल के परिवार में उनकी पत्नी है, जो खुद भारतीय वायुसेना में अधिकारी है। पत्नी के अलावा उनके परिवार में उनकी छह साल की बेटी और माता- पिता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिया जगन्नाथ स्याल भारतीय सेना में सेवाएं देने के बाद शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
यह भी पढ़ें: भारत का तेजस फाइटर जेट अचानक हुआ क्रैश, पायलट की मौत का खतरनाक वीडियो आया सामने
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
विंग कमांडर नामांश स्याल (Namnash Syal) के शहीद होने की खबर से पूरे देश, खासकर हिमाचल प्रदेश में शोक की लहर दौड़ उठी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी तस्वीर साझा कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने लिखा कि देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट को खो दिया है। उन्होंने शहीद अधिकारी के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला के वीर सपूत नमन स्याल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है।
देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है।
शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ।
वीर सपूत… pic.twitter.com/lfX1yinf4Q
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 21, 2025
इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया बयान
भारतीय वायुसेना ने हादसे के बाद बयान जारी कर बताया कि दुबई एयर शो में करतब दिखाते समय भारतीय वायुसेना का एक तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आई जिसके कारण उनकी मौत हो गई। वायुसेना ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस कठिन समय में शहीद पायलट (Namnash Syal) के परिवार के साथ खड़े है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में बड़ा झटका! फिनाले से पहले इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का हुआ शॉकिंग एविक्शन
