कौन हैं मालती चाहर की भाभी?

मालती चाहर (Malti Chahar) की भाभी का नाम जया चाहर हैं. जिन्होंने मालती के भाई दीपक से साल 2021 में शादी की थी. दीपक चाहर ने जया को आईपीएल के दौरान स्टेडियम में प्रपोज किया था. मालती ने ही जया और दीपक की मुलाकात करवाई थी, जिसके बाद दोनों का रिश्ता बना. दरअसल, जब सोशल मीडिया पर जया की फोटो वायरल हुई थी, तब सभी को लगा था कि ये कोई विदेशी गर्ल हैं जिसे दीपक चाहर को डेट कर रहे हैं. लेकिन मालती चाहर ने फैंस को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह विदेशी नहीं हैं और जल्द ही उनकी भाभी बनने वाली है. जानकारी के अनुसार, जया पहले एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती थीं, अब वह खुद का बिजनेस कर रही हैं.
कौन हैं जया के भाई?
वहीं, जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज की बात करें तो वह एक एक्टर और मॉडल हैं, जो कि बिग बॉस और स्प्लिट्स विला कर चुके हैं. इसके अलावा बता दें कि वह स्प्लिट्स विला के दूसरे सीजन के विनर रह चुके हैं.
मालती चाहर के कितने हैं भाई?

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले एमएस धोनी के लिए दीपक चाहर की बहन ने किया ऐसा काम, देखकर खुश होंगे थाला
