Bollywood : बॉलीवुड में 80-90 के दशक में कई शानदार विलेन रहे हैं. जिनके बिना इस दौर में हर फिल्म अधूरी होती थी. कहा जाता है कि अगर एक फिल्म के लिए हीरो का होना जरूरी है , उतना ही खलनायक भी. आज हम एक ऐसे ही विलेन के बारे में जानेंगे जिन्होंने कई शानदार फिल्मों (Bollywood) में काम किया है. जिनमें शहंशाह, करिश्मा, भवानी जंक्शन, सोने पर सुहागा, गंगा जमुना सरस्वती, तूफान जैसी फिल्में शामिल हैं. आइ तो जानते हैं विस्तार से…….
महेश आनंद का कैसे शुरू हुआ करियर?

दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह महेश आनंद (Bollywood) हैं. खलनायकों में मशहूर महेश ने अपने करियर की शुरूआत मॉडल एंड डांसर के रूप में की थी. 1982 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम में भी उन्हें बैक डांसर से पहला ब्रेक मिला. लेकिन करिश्मा कपूर की मदद से उन्हें एक्टिंग करने का पहला मौका मिला. वहीं, महेश आनंद को असली पहचान 1988 में अमिताभ बच्चन की फिल्म आई शहंशाह से मिली.
300 फिल्मों में महेश आनंद ने किया काम

महेश आनंद (Bollywood) ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, गोविंदा, आमिर, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज एक्टरों के साथ काम किया. हालांकि महेश का विलेन का रूप में अपना अलग ही रूतबा था. उन्होंने तकरीबन 300 फिल्मों में किया. इसके बावजूद वह अपने करियर को लेकर इंडस्ट्री में स्ट्रग्ल करते रहे, और समय के साथ उनकी आर्थिक हालत भी खराब होती चली गई.
महेश आनंद (Bollywood) ने एक बार अपने फैंस के सामने अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने बताया कि कैसे बेटे से दूरी और निजी ज़िंदगी में मिले धोखे ने उन्हें तोड़कर रख दिया. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके स्टेप ब्रदर ने उनसे लगभग 6 करोड़ रुपए ठग लिए.
पर्सनल लाइफ में भी हालात बेहतर नहीं रहे. महेश ने पांच शादियां कीं और चर्चाओं के मुताबिक 12 से ज़्यादा महिलाओं के साथ उनके अफेयर रहे. चमक-दमक वाली लाइमलाइट के पीछे उनकी ज़िंदगी संघर्ष और अकेलेपन से भरी रही.
कैसे हुई आखिरी समय में मौत?
महेश आनंद की पहली पत्नी बरखा रॉय थीं, लेकिन उनता ये रिश्ता कुछ महीनों के अंदर की खत्म हो गया. इसके बाद उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल एरिका मारिया डिसुजा से शादी की. उनकी इस शादी से एक बेटा हुआ. लेकिन आनंद (Bollywood) की ये शादी भी टूट गई. फिर उन्होंने मधु मल्होत्रा और उषा बचानी के साथ भी सात फेरे लिए.
हालांकि ये रिश्ता टूटने के बाद भी महेश ने रूस की महिला लेना के साथ शादी की. इसके बाद साल 2019 में आनंद ने बॉलीवुड में फिर से काम करना शुरू किया. फिल्म रंगीला राजा में उन्हें छोटी सी भूमिका मिली. वहीं, फिल्म रिलीज होने के 22 दिनों के बाद ही उनकी मृत्यु हो गई. आखिरी समय में उनकी मौत बेहद दर्दनाक रही थी. उनकी डेडबॉडी सोफे पर पड़ी मिली और बगल में खाना, दारू पड़ी मिली.
ये भी पढ़ें : हनीमून भी नहीं हुआ खत्म… और इन 4 बॉलीवुड एक्ट्रेस का हो गया तलाक
