Women cricketers who married women : क्रिकेटर्स भी साधारण इंसान होते हैं. उन्हें भी मैदान से अलग असल जिंदगी में प्यार होता है, और शादी भी. लेकिन एक लड़के-लड़की की शादी होना बहुत ही सामान्य बात है. हालांकि कुछ महिला क्रिकेटर्स ऐसी भी हैं जिन्होंने लड़कियों से शादी रचाई हैं. जी, हां आपने सही सुना, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. ये महिला क्रिकेटर्स अपनी ही साथी खिलाड़ियों (Women cricketers who married women) पर दिल हार चुकी हैं, तो कोई अपनी फ्रेंड पर. चलिए तो जानते हैं कौन हैं ये 5 महिला क्रिकेटर?
1.मेगन शट

लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट का नाम हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टर्म दोस्त जेस होलियोक से शादी की है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानती थी. फिर प्यार में पड़ी गई. बता दें कि मेगन शट (Women cricketers who married women) ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी जीत चुकी हैं. अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 77 वनडे में 112 जबकि 84 टी20 इंटरनेशनल में 108 विकेट चटकाएं हैं, और 4 टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं.
2. जीस जोनासेन

लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर और ऑलराउंडर जीस जोनासेन मौजूद हैं. वह वर्ल्ड कप का टाइटल भी जीत चुकी हैं. बता दें कि जीस जोनासेन (Women cricketers who married women) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी भी संभाल चुकी हैं. उन्होंने 4 टेस्ट में 6, 85 वनडे में 131 और 94 टी20 इंटरनेशनल में 87 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, जीस जोनासेन ने साराह वीयर्न से शादी की है.
3. नतालिया सीवर

तीसरा नाम इंग्लैंड की तेज गेंदबाज नतालिया सीवर का है. उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट के साथ 2022 में शादी रचाई थी. सीवर (Women cricketers who married women) के क्रिकेटर करियर की बात करें तो उन्होंने 8 टेस्ट में 10 विकेट लिए, और एक शतक और 2 अर्धशतक के सहारे 512 रन बनाए. इसके अलावा नतालिया ने 91 वनडे में 5 शतक और 18 अर्धशतक जड़ने के साथ 2829 रन, 63 विकेट भी अपने नाम किए.
4.लीजेल ली

लिस्ट में चौथा नाम साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर लीजेल ली का हैं, उन्होंने 2020 में क्रिकेटर में तांजा क्रोन्ये से शादी की. वहीं, ली ने अपने करियर में 100 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 23 अर्धशतक के अलावा 3315 रन निकले. वहीं, 82 टी20 इंटरनेशनल में मैच में एक शतक और 13 अर्धशतक के सहारे 1896 रन जोड़े.
5. रचेल हेंस

लिस्ट में आखिरी और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला क्रिकेटर रचेल हेंस हैं. वह दोनों एक-दूसरे को लंबे से डेट कर रही हैं. साल 2021 में रचेल हेंस और पॉल्टन एक बच्चे के पैरेंट भी बने. लेकिन खास बात ये है कि पॉल्टन भी एक क्रिकेटर हैं. वहीं, हेंस ने 77 वनडे मुकाबलों में 2 शतक और 19 अर्धशतक के सहारे 2585 रन जड़े. जबकि 84 टी20 इंटरनेशनल में 3 अर्धशतक की मदद से 850 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : 5 क्रिकेटर जिन्होंने करवाया अपना धर्म परिवर्तन, कोई बना हिन्दू से इसाई, तो किसी ने अपनाया इस्लाम धर्म
