Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को साउथ अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। गुवाहाटी में हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को 408 रनों से करारी हार खेलनी पड़ी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जवाब में भारतीय टीम महज 140 रन पर ही सिमट गए।
टेस्ट क्रिकेट में यह हार भारत की सबसे बड़ी हारों में से एक के रूप में दर्ज हो गई है। आइए जानते है उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दूसरे टेस्ट में कराया बंटाधार….
गुवाहाटी में इन 5 खिलाड़ियों ने कराया Team India का बंटाधार

1. केएल राहुल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का, टीम इंडिया (Team India) को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी संभालने वाले केएल राहुल इस पूरी श्रृंखला में बुरे तरीके से फ्लॉप रहे। कोलकाता के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी उनका बल्ला खामोश रहा। दूसरे टेस्ट की पहली पारी उन्होंने सिर्फ 22 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वह महज 6 रन बनाकर चलते बने। टॉप ऑर्डर पर उनकी यह नाकामी भारत की करारी हार की बड़ी वजह बनी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लेकर साउथ अफ्रीका कोच का विवादित बयान, कहा— ‘हम उन्हें घुटनों पर…’
2. ध्रुव जुरेल
इस लिस्ट में दूसरा नाम ध्रुव जुरेल का है, जिनका फ्लॉप शो दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा। कोलकाता टेस्ट की दोनों पारियों में वह 27 रन बनकर पवेलियन लौट गए। जबकि गुवाहाटी टेस्ट में भी उनका बल्ला खामोश रहा। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जहां जुरेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे, वही दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले। मिडिल ऑर्डर में उनका फ्लॉप शो टीम (Team India) की हार की बड़ी वजह बना।
3. नीतीश कुमार रेड्डी
कुछ ऐसा ही हाल स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का रहा, चोट के बाद दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी ने वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि दूसरी पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनकी खराब बल्लेबाजी टीम इंडिया की हार का कारण बनी।
4. जसप्रीत बुमराह
गुवाहाटी टेस्ट में बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के साथ-साथ गेंदबाजों का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। इस टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी फ्लॉप साबित हुए। दूसरे टेस्ट की दो परियों में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट झटके, जिसका खामियाजा टीम इंडिया (Team India) को भुगताना पड़ा।
5. मोहम्मद सिराज
जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 125 रन लुटाए और सिर्फ 2 विकेट झटके। सिराज का यह फ्लॉप प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) की हार का बड़ा कारण बना।
यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान, ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान समेत इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया जाने पूरा शेड्यूल
