Posted inन्यूज़

26/11 आतंकी हमले से जुड़ी वो 10 अहम बातें, जिन्हें हर भारतीय को जानना जरूरी

26-11-Terror-Attack-Se-Judi-10-Ahm-Baatein

26/11 Terror Attack: 26/11 मुंबई आतंकी हमला (26/11 Terror Attack) भारत के इतिहास का वह काला अध्याय है जिसे भुलाना नामुमकिन है। 60 घंटे तक चली इस आतंक की दहशत ने पूरे देश को अंदर तक हिला कर रख दिया था। ताज होटल से लेकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस तक, शहर के कई अहम इलाकों में गोलियों की तड़तड़ाहट गूँज उठी थी। इस हमले ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े किए, बल्कि यह भी बताया कि आतंकी नेटवर्क कितनी गहराई तक फैला हुआ है। ऐसे में आज हम आपको  26/11 से जुड़ी 10 ऐसी बातें बताने जा रहे है, जिसे हर भारतीय के लिए जानना जरूरी हैं।

26/11 Terror Attack से जुड़ी कुछ अहम बातें

26/11 Terror Attack
26/11 Terror Attack
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पर पहला हमला: रात करीब 9:30 बजे अजमल कसाब और उसका साथी इस्माइल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) में घुसे और प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में भारी जनहानि: इस हमले में लगभग 58 लोग मारे गए और 104 ज्यादा लोग घायल हुए, यह 26/11 (26/11 Terror Attack) का सबसे भीड़भाड़ वाला और खौफनाक हमला था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टिकट टू फिनाले जीतकर ये कंटेस्टेंट बना पहला फाइनलिस्ट, मिली कैप्टेंसी भी

  • लियोपोल्ड कैफ़े पर दूसरा हमला: आतंकी बाबर और नासिर लोकप्रिय लियोपोल्ड कैफ़े में घुसे, जहाँ उन्होंने दो ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस हमले में 11 लोगों की मौत हुई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
  • नरीमन हाउस पर तीसरा हमला: आतंकी अशफाक और अबू सुहैल ने नरीमन हाउस (चाबड़ हाउस) में घुसकर कई लोगों को बंधक बना लिया और लंबी मुठभेड़ शुरू हो गई। यहां बंधकों को बचाने के लिए एनएसजी को स्पेशल ऑपरेशन चलाना पड़ा, जो कई घंटों तक जारी रहा।
  • ताज होटल पर चौथा हमला: आतंकी अब्दुल रहमान और जावेद ताज महल पैलेस होटल की पांचवी मंजिल तक पहुंचे और वहां ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।जहां, आतंकियों ने ING वैश्य बैंक के चेयरमैन सहित कई मेहमानों को बंधक बना लिया; आगजनी और धमाकों से होटल का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ।
  • ओबेरॉय होटल में पांचवां हमला: फहदुल्ला और अब्दुल रहमान के दो आतंकी ओबेरॉय होटल में घुसे और AK-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और कई लोगों को मार डाला। सुरक्षा बलों ने ओबेरॉय होटल में घुसे दोनों आतंकियों को 28 नवंबर को मार गिराया। तब तक यह 35 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार चुके थे।

जिंदा पकड़ा गया था एक आतंकी

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस हमले (26/11 Terror Attack) के बाद अजमल कसाब और इस्माइल कामा अस्पताल में घुसे और पुलिस पर फायरिंग कर एक गाड़ी छीनकर भागे। टायर पंचर होने पर उन्होंने दूसरी कार हाईजैक की, लेकिन चेकपोस्ट पर गाड़ी फंस गई। मुठभेड़ में इस्माइल मारा गया और कसाब जिंदा पकड़ लिया गया, जिसे 2012 में फांसी दी गई।

मीडिया पर लाइव कवरेज बैन की एडवाइजरी

मुंबई आतंकी हमलों (26/11 Terror Attack) के दौरान सरकार ने पहली बार मीडिया को लाइव कवरेज बैन की एडवाइजरी जारी की। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चेतावनी दी कि सैन्य या सुरक्षा अभियानों की रियल-टाइम रिपोर्टिंग, विजुअल्स या सूत्रों आधारित खबरें न प्रसारित की जाएं, ताकि दुश्मनों को कोई रणनीतिक फायदा न मिल सके।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 : इस कंटेस्टेंट का जीत हुई लगभग तय! हर वोटिंग ट्रेंड में टॉप पर है काबिज

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...