ICC ODI Ranking: लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया की जर्सी में लौटे रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 202 रन ठोककर शानदार फॉर्म दिखाया था, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। इसी दमदार प्रदर्शन के दम पर वह वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए थे, लेकिन न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरेल मिचेल ने कुछ दिन पहले ही उन्हें पछाड़ दिया था। अब रोहित ने बिना खेले ही मिचेल को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है।
ICC ODI Ranking: फिर वनडे के बादशाह बने Rohit Sharma

दरअसल, आईसीसी ने ताज़ा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking)जारी की है, जिसमें रोहित शर्मा ने दूसरे स्थान से छलांग लगाकर नंबर-1 पर वापसी कर ली हैं। दूसरी ओर, डैरेल मिचेल चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए और रैंकिंग में बढ़त बनाए नहीं रख पाए। रोहित अब 781 रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि मिचेल 766 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
खास बात यह है कि टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल है। जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी में इन 5 खिलाड़ियों ने कराया बंटाधार, टीम इंडिया की एक ओर शर्मनाक हार
टॉप-10 में चार भारतीय शामिल
आपको बता दें, आईसीसी ने जो ताजा रैंकिंग (ICC ODI Ranking) जारी की है, उसमें टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज शामिल है। 781 रेटिंग के साथ भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नंबर-1 पर काबिज है। वही 745 रेटिंग के साथ भारतीय कप्तान शुभमन गिल चौथे स्थान पर बने हुए है। 725 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बने हुए है। जबकि 700 रेटिंग के साथ श्रेयस अय्यर नौवें स्थान पर कब्जा जमाए बैठे है।
जल्द मैदान पर वापसी करेंगे रोहित शर्मा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है, अब दोनों देशों के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला से रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करने वाले है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रोहित शर्मा अपना आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) का ताज बचा पाएंगे या नहीं।
🚨 WELCOME THE NO 1 ODI BATSMAN ROHIT SHARMA ONCE AGAIN🚨
Rohit Sharma has once again returned to the No. 1 spot in the ODI batting rankings. Now, the upcoming ODI series against South Africa is a great opportunity for him to increase his rating points. pic.twitter.com/fpwcvdHWnV
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 26, 2025
यह भी पढ़ें: टीम इंgडिया को लेकर साउथ अफ्रीका कोच का विवादित बयान, कहा— ‘हम उन्हें घुटनों पर…’
