Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलटी शो ‘बिग बॉस 19’ अंतिम पड़ाव पर पहुंच आया है. अब लास्ट फिनाले वीक चल रहा है. लेकिन लास्ट वीकेंड के वार पर शहबाज घर से बेघर हो गए हैं. ऐसे में अमाल मलिक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शो के फिनाले से पहले शहबाज का ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) से एविक्ट हो जाना हर किसी के लिए हैरानी की बात है. वहीं, शहबाज को घर से बाहर जाता देख घर के सभी सदस्य भावुक हो गए.
Bigg Boss 19 : शहबाज के बेघर होने से टूटे अमाल मलिक
हिंसा के कारण अशनूर कौर के एविक्ट होने के बाद घर में टॉप 7 कंटेस्टेंट्स बचे थे, लेकिन फिनाले वीक से पहले शहबाज घर से बाहर हो गए हैं. उनके जाने के बाद अब बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. जिसमें गौरव खन्ना, मालती, तान्या, अमाल और प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट हैं. वहीं, शहबाज के बाहर जाने के बाद अमाल मलिक के आंसू नहीं रूक रहे थे. घर के कोने-कोने वह रोते हुए नजर आए. हालांकि, इस दौरान गौरव और प्रणित ने उनको काफी संभाला.
शहबाज की याद में क्या बोले अमाल ?
शहबाज की याद में अमाल खुद से बात करते हुए दिखाई दिए. रोते-रोते हुए अमाल ने कहा, उन्हें उम्मीद नहीं थी, उन्हें नहीं लगा था कि शहबाज बेघर होंगे. इसके बाद वह और ज्यादा भावुक हो उठे, और जोर-जोर से रोने लगे. इसके बाद बिग बॉस के गार्डन में गौरव और प्रणित अमाल के समझाते हुए दिखाई दिए कि, तू रोना बंद कर शहबाज तुझे इस तरह देखकर दुखी होगा. तुम दोनों की दोस्ती सच्ची थी और दिखाई देती थी.
अमाल ये भी कहते हुए दिखाई दिए कि,शहबाज बदेशा, खुश रहना हमेशा. मैं वो इंसान था जो इस घर में आया, पता नहीं क्यों आया, शायद तुझसे मिलने आया भाई. चार महीने में जिंदगी भर की दोस्ती हुई, जो भगवान ने चाहा कि हम मिले, आई लव यू शहबाज. मेरे भाई.
कब हैं बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले?
बता दें कि शहबाज के बाद अब ‘बिग बॉस 19‘ (Bigg Boss 19) में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं. अब बस फिनाले वीक में सिर्फ 6 दिन बाकी रह गए हैं. गौरतलब है कि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को आयोजित होगा. ऐसे में फैंस भी बेसब्री से नए विनर का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लगातार बिग बॉस ट्रेड कर रहा है. सभी कंटेस्टेंट्स के फैंस उन्हें ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन ये तो अब वक्त ही बताएगा कि सलमान खान किस के हाथों में खिताब थमाते हैं.
ये भी पढ़ें : बिग बॉस 19 के घर में हुआ बड़ा फेरबदल, अब ये सदस्य बन सकते है टॉप 5
