Posted inबॉलीवुड

साल 2026 में सनी देओल की रिलीज होगी 5 फिल्में, नोट कर लें डेट 

Sunny-Deol-Will-Release-5-Films-In-2026-Note-The-Dates
Sunny Deol : सनी देओल जब भी स्क्रीन पर आते हैं, तो कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पाता है. एक दौर था जब सनी देओल (Sunny Deol) के नाम से ही फिल्म चला करती थी. लेकिन वक्त के साथ फिल्मों से गायब हो गए थे. हालांकि गदर 2 के हिट होने के बाद सनी देओल की डिमांड फिर से बढ़ गई है. वहीं, साल 2026 में फिर से सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले हैं. उनके पास एक, दो नहीं बल्कि पांच बड़ी फिल्में हैं. जो अगले साल में रिलीज होने जा रही हैं. चलिए तो जानते हैं सनी देओल (Sunny Deol) की ये फिल्में कौन सी हैं?

1.बॉर्डर 2

सनी देओल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बॉर्डर 2 साल की शुरूआत में ही रिलीज होने वाला है. इसका डायरेक्शन अनुराग सिंह द्वारा किया गया है. हालांकि इस बार सनी देओल के साथ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं.जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा और मेधा राणा जैसे नाम शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘बॉर्डर 2’ 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

2.गबरू

सनी देओल की दूसरी फिल्म ‘गबरू’ है, जो कि एक ड्रामा है. सनी पाजी की इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक उदापुरकर कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सनी देओल के साथ सिमरन, प्रीत कमानी, दर्शन जरीवाला और निशु दीक्षित जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, ‘गबरू’ 13 मार्च 20269 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

3. लाहौर 1947

सनी देओल की तीसरी फिल्म राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी लाहौर 1947 है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो कि आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनाई गई है. फिल्म में सनी देओल के साथ प्रिटी जिंटा, शबाना आजमी, करण देओल, अली फजल और अभिमन्यु सिंह दिखाई देंगे. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं है.

4. इक्का

चौथै नंबर पर धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘इक्का’ है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. लेकिन खबर है साल 2026 में ही रिलीज होगी. वहीं, कलाकारों की बात करें तो सनी देओल के साथ अक्षय खन्ना और संजीदा शेख मुख्य रोल में दिखाई देंगे. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा है, और बजट भी करोड़ में है.

5.रामायणम पार्ट

सनी देओल की लास्ट फिल्म ‘रामायणम पार्ट’ है. जो कि 1- 8 नवंबर 2026 के बीच रिलीज हो सकती है. उनकी ये फिल्म 1600 से 4000 करोड़ के बजट में बनी है. ‘रामायणम’ में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. जबकि सनी देओल हनुमान की भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें : 67 की उम्र में भी सनी देओल नहीं भूले हैं अपना पहला प्यार, परिवार से छिपकर निभा रहे हैं सालों पुराना रिश्ता

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...