Cricketer: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को कभी मज़ाक में प्रपोज़ कर सुर्खियों में आई एक महिला क्रिकेटर (Cricketer) ने हाल ही में अपने प्राइवेट लाइफ से जुड़ी बड़ी खुशखबरी शेयर की है। इंग्लैंड की इस स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि उनकी पार्टनर प्रेग्नेंट हैं और दोनों जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, क्रिकेट जगत और फैन्स के बीच हलचल मच गई। आइए जानते है कौन है ये महिला क्रिकेटर……
विराट कोहली की दीवानी महिला Cricketer हुई प्रेग्नेंट

दरअसल, इंग्लैंड की मशहूर महिला क्रिकेटर (Cricketer) डेनिएल वायट (Danni Wyatt-Hodge) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। कभी भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को मज़ाक-मजाक में प्रपोज़ कर चर्चा में आईं वायट ने इस बार एक बेहद निजी और खुशियों से भरी खबर दुनिया के साथ शेयर की है। उन्होंने बताया है कि उनकी पार्टनर जॉर्जी हॉज (Georgie Hodge) प्रेग्नेंट हैं और दोनों जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में हुआ हंगामा! रायपुर में कोहली- गंभीर के बीच झिड़ा नया विवाद?
कोहली को किया था प्रपोज
आपको बता दें, डेनिएल वायट का नाम भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ कई बार जुड़ चुका है। 2014 में वायट ने मजाकिया अंदाज में कोहली को ट्विटर पर शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया था, जिसके बाद भारतीय मीडिया और फैंस के बीच यह एक बड़ी चर्चा बन गई थी। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ मज़ाक था और कोहली को वे एक शानदार खिलाड़ी और इंसान मानती हैं। इसके बाद भी कोहली और वायट कई मौकों पर दोस्ताना अंदाज में मिलते नजर आए हैं।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
महिला स्टार क्रिकेटर (Cricketer) डेनियल वायट के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनकी गिनती इंग्लैंड महिला क्रिकेट की सबसे खतरनाक और भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में की जाती हैं। उनका इंटरनेशनल करियर तीनों फॉर्मेट में फैला हुआ है, जो उनकी जबरदस्त वर्सेटिलिटी, फिटनेस और निरंतर प्रदर्शन का सबूत है।
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो वायट ने अब तक 4 मैच में 188 रन बनाए हैं, जिसमें एक महत्वपूर्ण अर्धशतक भी शामिल है। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 120 मैचों में उन्होंने 2074 रन ठोक डाले हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, उनका असली प्रभाव T20 इंटरनेशनल में देखने को मिलता है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 178 मैच खेले और 3335 रन बनाए हैं, जिसमें 21 फिफ्टी और 2 शानदार सेंचुरी शामिल हैं। इन आंकड़ों ने उन्हें महिला T20 क्रिकेट की सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में शुमार कर दिया है।
Danni Wyatt-Hodge and Georgie Wyatt-Hodge announce the arrival of their baby girl ❤️
Many congratulations to the couple! 👼#CricketTwitter pic.twitter.com/AGMXO9P4bo
— Female Cricket (@imfemalecricket) December 2, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Mini Auction: करोड़ों की रेस में शामिल ये 5 ऑलराउंडर्स, जिन पर लड़ पड़ेंगी सभी टीमें
