Posted inक्रिकेट

रहमानुल्लाह गुरबाज का बड़ा बयान, कहा – ‘अगर रोहित-कोहली वर्ल्ड कप से बाहर होंगे तो खुश होऊंगा’

Rahmanullah-Gurbaz-Ka-Bada-Bayan-Kaha-Agar-Rohit-Kohli-World-Cup-Se-Bahar-Honge-To-Khuss-Hounga
rahmanullah-gurbaz-ka-bada-bayan-kaha-agar-rohit-kohli-world-cup-se-bahar-honge-to-khuss-hounga

Rahmanullah Gurbaz: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे है, इसी के साथ 2027 ओडीआई वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। बीसीसीआई की ओर से किसी तरह की गारंटी न मिलने के बीच दोनों दिग्गज विजय हजारे ट्रॉफी में उतरने को तैयार हैं। इसी बीच अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gumbaz) का बयान सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं तो वह बेहद खुश होंगे। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला….

Rahmanullah Gumbaz ने विराट-रोहित को लेकर दिया बयान

Rahmanullah Gumbaz
Rahmanullah Gumbaz

दरअसल, स्पोर्ट्स तक को दिए गए एक इंटरव्यू में अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gumbaz) ने साफ कहा कि अगर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होते, तो बाकी टीमें कहीं ज्यादा आत्मविश्वास महसूस करेंगी। आगे अफगानी खिलाड़ी गुरबाज ने मजाकिया अंदाज में कहा, “एक अफगानी खिलाड़ी के तौर पर तो मैं खुश ही होऊंगा अगर विराट और रोहित टीम में न हों। उनकी मौजूदगी न होने पर हमारे लिए जीतने के चांसेज बढ़ जाएंगे।”

अफगानी खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,”ये दोनों दिग्गज है, ऐसा नहीं है कि कोई कहेगा की इन दोनों को टीम में नहीं होना चाहिए। अगर वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो हर विरोधी टीम खुश होगी, वह बहुत बड़े नाम है और बहुत अच्छे खिलाड़ी भी।”

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की दीवानी रही ये महिला क्रिकेटर, अब अपनी लेस्ब‍ियन पार्टनर के साथ हुई प्रेग्नेंट

गौतम गंभीर को लेकर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर इन दिनों देश में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद तो स्टेडियम में ही उनके खिलाफ नारेबाजी हुई थी। हालांकि अफगान बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gumbaz) गंभीर की आलोचना से हैरान हैं।

उन्होंने कहा कि गंभीर सर्वश्रेष्ठ कोच और मेंटोर हैं और लोगों की उनके प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया उन्हें समझ नहीं आती। गुरबाज ने पीटीआई से कहा, “1.40 अरब लोगों में कुछ लाख लोग उनके खिलाफ हो सकते हैं, लेकिन बाकी देश उनके साथ खड़ा है। उनके मार्गदर्शन में भारत ने कई बड़े खिताब जीते हैं, इसलिए एक सीरीज के लिए उन्हें दोष देना गलत है।”

यह भी पढ़ें: सुहागरात से डरकर घर छोड़कर भाग गया दूल्हा, दुल्हन बंद कमरे में करती रही इंतजार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...