1. कैमरन ग्रीन
लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का है. संभावना है कि आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे ज्यादा डिमांड ग्रीन की रहने वाली है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स जडेजा के जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को टारगेट कर सकती है. ग्रीन बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं. वहीं, उनके आईपीएल करियर की बात करें तो कैमरन ग्रीन अब तक दो सीजन में 29 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 16 विकेट के साथ, 707 रन बनाए हैं.
2. मथीशा पथिराना
3. वानिंदु हसरंगा
4. वेंकटेश अय्यर
चौथा नाम लिस्ट में केकेआर द्वारा रिलीज हुए वेंकटेश अय्यर हैं. 30 साल के वेंकटेश का करियर ग्राफ शानदार रहा है. हालांकि आईपीएल 2025 में उनका बल्ला कुछ खास नहीं बोला. इसलिए बड़ा प्राइस टैग और रन ना बनाने की वजह से KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया था. लेकिन CSK IPL 2026 के ऑक्शन में उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी. अय्यर ओपनिंग करने के साथ, मिडिल ऑर्डर में भी मोर्चा संभाल सकते हैं . साथ ही गेंद से भी अपनी भागीदारी दे सकते हैं, जो कि उन्हें चेन्नई के लिए एक बेहतर ऑप्शन देती है.
5. लियाम लिविंगस्टोन
लिस्ट में पांचवा और आखिरी नाम इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन का नाम शामिल हैं. लियाम पहले RR, PBKS और RCB के लिए खेल चुके हैं. लियाम को आरसीबी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 8.75 करोड़ में खरीदा था. लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब CSK की 2026 के ऑक्शन में लियाम पर नजर होगी. क्योंकि वह पीली जर्सी टीम के लिए इस सीजन में अच्छे फिनिशर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2026 Mini Auction: करोड़ों की रेस में शामिल ये 5 ऑलराउंडर्स, जिन पर लड़ पड़ेंगी सभी टीमें
