Posted inक्रिकेट

IPL 2026 नीलामी में CSK इन 5 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट, एक है धोनी का छोटा भाई 

Ipl 2026 नीलामी में Csk इन 5 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट, एक है धोनी का छोटा भाई 
CSK : पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स इस बार 43.40 करोड़ पर्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन में उतरेगी. आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद CSK अब नए सीजन में मजबूत स्क्वाड के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. ताकि एक बार फिर धोनी के सामने टीम खिताब जीत सकें. वहीं, सीएसके टीम को मजबूत बनाने के लिए कुछ धाकड़ खिलाड़ियों को खरीद सकती है. चलिए तो आगे जानते है कि, IPL 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स किन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है. 

1. कैमरन ग्रीन

लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का है. संभावना है कि आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे ज्यादा डिमांड ग्रीन की रहने वाली है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स जडेजा के जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को टारगेट कर सकती है.  ग्रीन बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं. वहीं, उनके आईपीएल करियर की बात करें तो कैमरन ग्रीन अब तक दो सीजन में  29 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 16 विकेट के साथ, 707 रन बनाए हैं. 

2. मथीशा पथिराना

लिस्ट में दूसरा नाम मथीशा पथिराना का है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें खुद रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर से उन्हें साइन किया जा सकता है. क्योंकि पथिराना CSK के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 2022 में एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल में डेब्यू किया था. पथिराना ने अब तक 32 IPL मैच खेले हैं, और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 47 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया है. 

3. वानिंदु हसरंगा

लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा का है. उन्हें बल्लेबाजी के साथ स्पिन-बॉलिंग में भी महारत हासिल है. वहीं, रवींद्र जडेजा को RR को ट्रेड करने के बाद CSK को एक ऑलराउंडर की कमी खल रही है. हसरंगा टी20 क्रिकेट में एक शानदार खिलाड़ी हैं, और जड्डू की तरह मुश्किल मैच में गेंद और बल्ले से कहर बरपा सकते हैं. लिहाजा, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में खरीद सकती है. 

4. वेंकटेश अय्यर

चौथा नाम लिस्ट में केकेआर द्वारा रिलीज हुए वेंकटेश अय्यर हैं. 30 साल के वेंकटेश का करियर ग्राफ शानदार रहा है. हालांकि आईपीएल 2025 में उनका बल्ला कुछ खास नहीं बोला. इसलिए बड़ा प्राइस टैग और रन ना बनाने की वजह से KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया था. लेकिन CSK IPL 2026 के ऑक्शन में उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी. अय्यर ओपनिंग करने के साथ, मिडिल ऑर्डर में भी मोर्चा संभाल सकते हैं . साथ ही गेंद से भी अपनी भागीदारी दे सकते हैं, जो कि उन्हें चेन्नई के लिए एक बेहतर ऑप्शन देती है. 

5. लियाम लिविंगस्टोन

लिस्ट में पांचवा और आखिरी नाम इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन का नाम शामिल हैं. लियाम पहले RR, PBKS और RCB के लिए खेल चुके हैं. लियाम को आरसीबी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 8.75 करोड़ में खरीदा था. लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब CSK की 2026 के ऑक्शन में लियाम पर नजर होगी. क्योंकि वह पीली जर्सी टीम के लिए इस सीजन में अच्छे फिनिशर साबित हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : IPL 2026 Mini Auction: करोड़ों की रेस में शामिल ये 5 ऑलराउंडर्स, जिन पर लड़ पड़ेंगी सभी टीमें

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...