Kriti Sanon की बहन का कौन होगा दूल्हा?
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नुपुर सेनन अगले साल स्टेबिन बेन से शादी करने वाली हैं. स्टेबिन बेन एक पॉप सिंगर हैं, जिन्हें लाइव परफॉर्म करते देखा जाता है. साल 1993 में जन्मे स्टेबिन मध्य प्रदेश के भोपाल से हैं.वहीं, उनका ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल @stebinben है. उन्होंने अपनी बायो में लिखा है कि, अपने सपनों का पीछा करते हुए, और उनके 15.7M followers फॉलोवर्स है. जबकि वह खुद सिर्फ 347 following लोगों को फॉलो करते हैं.
स्टेबिन की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने स्कूली शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट को-एड स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से सिविल इंजीनियरिंग में की. स्टेबिन बड़े होकर इंजीनियर, पायलट या क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था, और वह एक सिंगर बन गए.
कब हुआ उनका करियर शुरू?
स्टेबिन बेन अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में मुंबई आ गए थे. यहां उन्होंने अपने करियर को उड़ान देने के लिए यूट्यूब की मदद से संगीत सीखा. कड़ी मेहनत के बाद उन्हें साल 2021 में ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’ से ब्रेक मिला. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. स्टेबिन ने एक से बढ़कर एक गाने दिए. जिनमें साहिबा’, ‘बारिश बन जाना’, ‘रूला के गया इश्क’ और रीक्रिएटेड ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ जैसे मशहूर गाने शामिल हैं. वहीं, स्टेबिन बॉलीवुड के दिग्गज गायकों के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने श्रेया घोषाल, जुबिन नौटियाल, पायल देव, असीस कौर, और सचिन-जिगर जैसे सिंगरों के साथ भी काम किया है.
कब है दोनों की शादी ?
View this post on Instagram
खबरों के मुताबिक, कृति (Kriti Sanon) की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन 8 और 9 जनवरी को शादी करने वाले हैं. दोनों की ग्रैंड वेडिंग उदयपुर के लग्ज़री फेयरमोंट पैलेस में होगी. शादी एक इंटीमेट लेकिन स्टार-स्टडेड अफेयर होगी. जिसमें परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री के करीबी जान-पहचान के लोग शामिल होंगे. हालांकि अभी तक शादी पर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन इस शादी को लेकर पहले से ही बज बन गया है. कृति (Kriti Sanon) भी अपनी बहन को जल्द दूल्हन बनता देखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें : कृति सेनन ने करोड़पति बॉयफ्रेंड संग कंफर्म किया अपना रिश्ता, इस दिन बनने जा रही दुल्हनिया
