Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. जिसके लिए कई खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है. लेकिन सभी का ध्यान खींचा एक नाम ने. वो और कोई नहीं बल्कि रिंकू सिंह हैं. अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में रिंकू (Rinku Singh) को जगह नहीं मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप से भी भारतीय खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. अब सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में जानते हैं वो कारण जिन से रिंकू सिंह टी20 टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.
Rinku Singh के लिए रोड़ा बने हार्दिक और जितेश?
दरअसल, हार्दिक पांड्या की वापसी से रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक न सिर्फ एक बेहतरीन फिनिशर हैं, बल्कि तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में भी टीम में भागीदारी देते हैं. ऐसे में हार्दिक सीधा रिंकू सिंह के लिए रास्ते का रोड़ा है. वहीं, यह भी माना जा रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ‘रोटेशन नीति’ पर काम कर रहा है. ताकि बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाया जा सके. लिहाजा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को बैकअप विकेटकीपर/फिनिशर के रूप में शामिल किया गया है. ताकि वक्त से पहले भारत के संभावित विकल्पों को परखा जाए.
रिंकू सिंह के लिए नीचला क्रम बना मुसीबत?
एक कारण ये भी कहा जा रहा है कि, लगातार क्रिकेट खेलने के कारण रिंकू सिंह (Rinku Singh) को आराम दिया गया है. हालांकि, ये कारण अधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है. जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप में रिंकू सिंह को सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था. तब भी उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने को नहीं मिला. भारत के लिए हर टूर्नामेंट और सीरीज में सबसे बड़ी चुनौती निचला क्रम रहा है. क्योंकि नीचे के बल्लेबाजों को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाता है. वह अपने हुनर दिखाने से पहले ही टीम से बाहर कर दिए जाते हैं.
क्या वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर होंगे रिंकू सिंह?
भारत का टॉप-ऑर्डर की वजह से अक्सर निचले क्रम के बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलने का मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में खुद को साबित करना और ज्यादा मुश्किल हो जाता है. वक्त के साथ भारत के पास विकल्प भी बढ़ गए हैं. लिहाजा, इस तरह रिंकू सिंह (Rinku Singh) का टी20 सीरीज से बाहर होना वर्ल्ड कप 2026 से भी पत्ता कट सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि, अब कोच गंभीर आगमी विश्व कप के लिए टीम तैयार कर रहे हैं. इसलिए सभी खिलाड़ियों भी आजमाया जा रहा है. फिलहाल, चयनकर्ताओं को इस फैसले के पर फैंस काफी नाराज हैं, और रिंकू सिंह को टी20 फॉर्मेट का प्रबल दावेदार मानते हैं.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,4,4,4… रणजी में रिंकू सिंह का तूफ़ान, 176 रन की ऐतिहासिक पारी में बरसाए 17 चौके और 6 छक्के
