Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 17 रन से जीत लिया था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का समाना करना पड़ा है। इसी बीच बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिसमें तीन स्टार खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया है। तो आइए जानते है कौन है ये 3 खिलाड़ी जो अफ्रीका टी20 सीरीज (Africa T20 Series) खेलने के हकदार थे, लेकिन इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें नजअंदाज कर दिया है।
Africa T20 Series में खेलने के हकदार थे ये 3 खिलाड़ी

1. रिंकू सिंह
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का है। आपको बता दें, रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (Africa T20 Series) के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। रिंकू सिंह को पिछेल कुछ समय से प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल रही थी, टीम में फिनिशर के रूप में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और जीतेश शर्मा मौजूद है, ऐसे में रिंकू सिंह को नजरअंदाज किया गया है।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह का करियर खत्म करना चाहते हैं गौतम गंभीर? सामने आए अपडेट से हो गया साफ
2. मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (Africa T20 Series) में उनकी टीम में वापसी हो सकती हैं, लेकिन एक बार फिर चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है।
3. नीतीश कुमार रेड्डी
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (Africa T20 Series) के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं दी गईं है, उनकी जगह हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 नीलामी में CSK इन 5 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट, एक है धोनी का छोटा भाई
