Poonam: हरियाणा के पानीपत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। जहां 32 साल की पूनम (Poonam) नाम की महिला को पुलिस ने चार मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि जिन बच्चों की जान ली गई, उनमें उसका अपना 3 साल का बेटा भी शामिल था। पुलिस के मुताबिक पूनम पिछले दो साल से इन वारदातों को अंजाम दे रही थी, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे सुंदर बच्चों से जलन होती थी।
शादी से गायब हुई 6 साल की बच्ची

दरअसल, ताजा घटना 1 दिसंबर 2025 की है, जब एक शादी समारोह के दौरान 6 वर्षीय विधि अचानक लापता हो गई। कई घंटों की तलाश के बाद बच्ची का शव पहली मंजिल के स्टोर रूम में एक छोटे प्लास्टिक टब में मिला। टब में पानी की मात्रा बेहद कम थी, लेकिन बच्ची का चेहरा पानी में दबा हुआ था। यह साफ संकेत था कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।
यह भी पढ़ें: 3 बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने दान कर दी अपनी सारी संपत्ति, एक रूपया भी नहीं रखा अपने पास
हिरासत में Poonam
आपको बता दें, पुलिस ने शक के आधार पर पूनम (Poonam) को हिरासत में लिया है और पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि विधि उससे ज्यादा खूबसूरत लगती थी और उसे उससे जलन होती थी। इसी जलन ने उसे इस दरिंदगी के लिए मजबूर किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह उसकी पहली वारदात नहीं थी। वह इससे पहले भी कई बच्चों की जान ले चुकी है।
पहले भी कई बच्चों की के चुकी है जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 में पूनम (Poonam) ने अपनी भाभी की 9 साल की बेटी की हत्या की थी। परिवार ने इसे गलती से पानी की टंकी में गिरने का हादसा मान लिया। उसी साल उसने अपने 3 साल के बेटे को भी पानी में डुबोकर मार दिया। उसका कहना था कि अगर वह सिर्फ दूसरे बच्चों को मारती, तो उस पर शक हो सकता था। इसलिए उसने अपने ही बेटे की बलि दे दी। अगस्त 2025 में एक और 6 साल की बच्ची को मारने का मामला भी उसी पैटर्न पर सामने आया।
पुलिस का मानना है कि पूनम मानसिक रूप से किसी गंभीर असंतुलन का शिकार थी। उसके अंदर सुंदर बच्चों के प्रति एक असामान्य, खतरनाक जलन विकसित हो गई थी, जो उसे क्रूरता की हद तक ले गई।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, गिल, अभिषेक, संजू, सूर्या, तिलक……
