Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 5 नवंबर 2025 को 40 साल के हो गए हैं. गब्बर ने अपने करियर में कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. क्रिकेट में आने के बाद ही उनका नया नाम करण हुआ. बता दें कि 12 साल क्रिकेट खेल चुके धवन ने अपने करियर में 6 बड़े रिकॉर्ड बनाए. जिन्हें आज के वक्त में किसी भी बल्लेबाज को तोड़ना मुश्किल है. चलिए तो धवन (Shikhar Dhawan) के जन्मदिन पर जानते हैं कि कौन से हैं वो 6 रिकॉर्ड, जो आज भी क्रिकेट इतिहात में ताजा है.
1. शिखर धवन का टेस्ट में डेब्यू
साल 2013 का वो ऐतिहासिक दिन था जब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा और आते ही तूफ़ान मचा दिया. डेब्यू मैच में ही गब्बर ने पहला बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, 8टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने सिर्फ 85 गेंदों में सेंचुरी ठोककर दुनिया को अपने स्टाइल का पहला ट्रेलर दिखा दिया.
2. वनडे फॉर्मेट में बनाया रिकॉर्ड
शिखर धवन को मिस्टर आईसीसी भी कहा जाता है. धवन ने वनडे फॉर्मेट के आईसीसी टूर्नामेंट में 65.15 की औसत से 1000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सभी बल्लेबाजों में शिखर धवन का औसत वर्ल्ड में सबसे बेहतर है.
3. 2 बार आईसीसी गोल्डन बैट जीता
शिखर धवन ने अपने करियर में ऐसा कारनामा किया है जो अब तक कोई नहीं दोहरा पाया. धवन दो बार आईसीसी गोल्डन बैट जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. साल 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी, दोनों टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा रन ठोकते हुए गोल्डन बैट अपने नाम किया और दुनिया को दिखा दिया कि बड़े मंच पर असली बादशाह कौन है.
4.आईपीएल में बनाया इतिहास
इंटरनेशनल ही नहीं बल्कि आईपीएल इतिहाल के भी शिखर धवन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बैक टू बैक शतक जड़े. आईपीएल 2020 में धवन ने दिखा दिया कि क्रिकेट का सबसे बड़ा धुंरधर वहीं हैं. इस दौरान उनके बल्ले से रनों की खूब बरसात हुई.
5. 100वें वनडे मैच में शतक जड़ा
शिखर धवन अपने 100वें वनडे में एक ऐसा कारनामा कर गए किया, जिसकी बदौलत वह रिकॉर्ड में छा गए. साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार अंदाज़ में 109 रन ठोककर अपने शतकीय मैच को यादगार बना दिया. यह रिकॉर्ड आज भी ‘गब्बर’ की पहचान में चार चाँद लगाता है.
6. 187 रन का रिकॉर्ड