Posted inक्रिकेट

इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं वाशिंगटन सुंदर? साथ में वायरल हुई वीडियो

Is Washington Sundar Dating This Actress? A Video Of Them Together Has Gone Viral.
Is Washington Sundar dating this actress? A video of them together has gone viral.

Washington Sundar: वाशिंगटन सुंदर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. लेकिन इस बीच वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, ओडीआई श्रृंखला के बीच सुदंर (Washington Sundar) का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर साहिबा बाली के साथ जुड़ रहा है. क्योंकि दोनों की साथ में एक कैफे में बैठे हुए फोटो वायरल हो गई है. अब फैंस दोनों की डेटिंग की बातें कर रहे हैं. चलिए तो जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Washington Sundar का वीडियो हुआ वायरल

Washington Sundar
Washington Sundar

दरअसल, इंटरनेट पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह साहिबा बाली के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों साथ में एक कैफे में बैठे हुए और कॉफी पी रहे हैं. इस दौरान दोनों साथ में बेहद कंफर्टेबल दे रहे हैं, और हंस-हंस कर एक-दूसरे से बाते कर रहे हैं. ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स गॉसिप करने लगे हैं. कोई कह रहा है, ODI के बीच सुंदर भाई प्यार फरमा रहे हैं. तो कोई फैंस क्रिकेटर को प्रैक्टिस की सलाह दे रहा है.

कौन हैं साहिबा बाली?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sahiba Bali (@sahibabali)

1995, दिल्ली में जन्मी साहिबा बाली मल्टी-टैलेंटेड हैं. वह , होस्ट, डिजिटल क्रिएटर,मार्केटिंग एक्सपर्ट के साथ स्पोर्ट्स प्रेजेंटर भी हैं. जिस नाते वह टीम इंडिया के साथ अक्सर ट्रैवल करती रहती हैं. वहीं, साहिबा के इंस्टाग्राम पर 6.9 लाख फॉलोअर्स हैं. यहां पर वह अपने फैंस के साथ नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. साहिबा की हर फोटोज पर फैंस अपना प्यार भी लुटाते हैं. गौरतलब है कि साहिबा कई सीरीज में भी काम कर चुकी है. जिसमें से एक Bard of Blood. इस में उनके साथ इमरान हाशमी, विनीत कुमार सिंह और शोभिता धुलिपाला आदि मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. 

सुंदर का टीम इंडिया में डेब्यू?

वाशिंगटन सुंदर ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2017 में टी20 में डेब्यू किया था. इसी के साथ वह टी20 में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने 18 साल और 80 दिन की उम्र में पहला मैच खेला था. फिलहाल, सुंदर तीनों फॉर्मेट के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं. जिसकी वजह से उन्हें लगातार टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल रहा है. लेकिन अब भी उन्हें वनडे में खुद को साबित करना बाकी है. ऐसा माना जा रहा है कि अफ्रीका के खिलाफ वह तीसरे वनडे में बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो सकते हैं. खैर, ये तो अब वक्त ही बताएगा कि सुंदर का मैदान में सिक्का चलता है कि नहीं.

ये भी पढ़ें : एशिया कप में नजरअंदाज होने पर फूटा वाशिंगटन सुंदर का गुस्सा, भारत को छोड़ इस देश में खेलना का किया फैसला

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...