Virat Kohli : वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे. वह सालों बाद फिर से विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ऐसे में फैंस भी उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलता हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. वहीं, DDCA ने भी कोहली (Virat Kohli) के खेलने पर पक्की मुहर लगा दी है. अब बस सभी को इंतजार है उस तारीख का जब कोहली के छक्के में भीड़ का शोर सुनाई देगा. लेकिन मैच से पहले जानते हैं कि विराट कोहली एक मैच खेलने की कितनी फिस लेंगे.
कितनी होगी विराट कोहली की फिस?
विराट कोहली (Virat Kohli) आखिरी बार साल 2010 में खेले थे. वह 2025 में फिर से विजय हजारे ट्रॉफी में उतरने जा रहे हैं. कोहली को हर मैच के लिए 60000 रुपये बतौर फिस मिलेगी. लिहाजा. किंग कोहली 3 मैच खेलते हैं तो उनकी कमाई 180000 रुपये करीब होगी. सीनियर खिलाड़ियों की सैलरी जूनियर खिलाड़ियों से ज्यादा है.
विजय हजारे में दिल्ली का शेड्यूल
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली की ओर से खेलेंगे. वहीं, टूर्नामेंट की शेड्यूल की बात करें तो दिल्ली 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ भिड़ेगी. जबकि 26 दिसंबर को गुजरात से सामने करेगा, और 29 दिसंबर को सौराष्ट्र से. इसके बाद दिल्ली का सामना 31 दिसंबर को ओडिशा से होगा.
कब-कब मैदान में खेलेंगे कोहली?
हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) विजय हजारे के सभी मैच नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सिर्फ 3 मैच खेलते हुए ही दिखाई देंगे. टूर्नामेंट की शुरूआत के 2 मैच, और 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ मैदान में दिखाई देंगे. ऐसे में कोहली को घरेलू मैच खेलते हुए देखने के लिए लोगों की भीड़ का हुजूम देखने को मिल सकता है. अब फैंस भी उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं, जब किंग (Virat Kohli) दिल्ली के लिए फिर से बल्ला उठाएंगे.
ये भी पढ़ें : विराट कोहली के उत्तराधिकारी की खोज खत्म, ये धाकड़ खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया किंग
