Celebrities Lost in 2025 : बॉलीवुड में साल 2025 बेहद दुखभरा रहा. क्योंकि इंडस्ट्री ने अपने कई स्टार्स खो दिए. जिन्होंने दुनिया को कई यादें दी, वो इस साल सभी को गुडबाय कह गए. धर्मेंद्र से लेकर शेफाली तक, इन सितारों का अचानक निधन हो गया. इन सेलेब्रिटीज की मौत ने ना सिर्फ मंनोरजन जगत को हिला के रखा बल्कि फैंस को भी गहरा सदमा दिया. चलिए तो जानते हैं कौन-कौन हैं वो सेलेब्स जिन्होंने साल 2025 (Celebrities Lost in 2025) में दुनिया छोड़ दी.
Celebrities Lost in 2025 : दुनिया को अलविदा कह गए ये सितारे
1. मनोज कुमार
लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के दिग्गज स्टार मनोज कुमार का नाम शामिल हैं. मनोज कुमार के कई उपनाम थे, लेकिन उनका सबसे प्रसिद्ध और प्रिय निकनेम ‘भारत कुमार था’. लेकिन सब के चहेते मनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल को हो गया. उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बता दें कि एक्टर लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. जिस कारण उनका निधन हो गया.
2. शेफाली जरीवाला
लिस्ट में दूसरा नाम शेफाली जरीवाला का है. एक्ट्रेस कम उम्र से ही इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली ‘कांटा लगा’ गाने से. फिर वह सालों बाद बिग बॉस 13 में नजर आई. वहीं, साल 2025 में फैंस को तब बड़ा झटका लगा, जबशेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो गया. सेहतमंद होने के बावजूद 27 जून को एक्ट्रेस ने अचानक दम तोड़ दिया. दरअसल, 42 साल की शेफाली को कार्डियक अरेस्ट पड़ा था.
3. जुबीन गर्ग
दूसरा नाम लिस्ट में जुबीन गर्ग का मौजूद हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को कई यादगार गाने दिए. जो कि आज भी लोगों की जुबान पर बसे हुए हैं. लेकिन जुबीन गर्ग के अचानक निधन से फैंस को बड़ा सदमा लगा. उनकी मौत की खबर सुन कोई भी अपने आंसू नहीं रूक पाया. बता दें कि मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर को स्कूबा डाइविंग के दौरान डूबने से हुआ था. वह लाइव शो के लिए सिंगापुर गए थे, यहीं पर उनके साथ ये हादसा हुआ था.
4. धर्मेंद्र
बॉलीवुड के वीरू धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती रहने के बाद घर आ गए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने 89 की उम्र में 24 नवंबर को दम तोड़ दिया. ‘ही-मैन’ ने इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. बेशक से वो इस दुनिया से चले गए हैं, लेकिन अपनी फिल्मों की बदौलत वह लोगों को दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
लिस्ट में छठें नंबर पर पकंज धीर का नाम मौजूद हैं. उन्होंने’महाभारत’ में ‘कर्ण’ का किरदार निभाकर फैंस के दिलों में जगह बनाई. लेकिन पकंज का 9 को कैंसर की वजह से निधन हो गया. वह अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने किरदारों की वजह से हमेशा जिंदा रहेंगे.
ये भी पढ़ें : 3 बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने दान कर दी अपनी सारी संपत्ति, एक रूपया भी नहीं रखा अपने पास
बॉलीवुड की ये खूबसूरत हीरोइनें हैं मात्र 5वीं पास, लेकिन इंग्लिश में देती हैं फॉरेनर्स को टक्कर
