Posted inबॉलीवुड

साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 3 बॉलीवुड स्टार्स, लिस्ट में शाहरूख खान टॉप पर

2025-Richest-3-Bollywood-Stars
2025-richest-3-bollywood-stars
2025 Richest 3 Bollywood Stars : बॉलीवुड में कई सितारे हैं जो अपनी फिल्मों, विज्ञापनों और अन्य व्यवसायों से करोड़ों कमाते हैं. 2025 में, इन सितारों की संपत्ति ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. ये न केवल फिल्मों से बल्कि अपने प्रोडक्शन हाउस और विज्ञापनों से भी भारी कमाई करते हैं. आइये जानते हैं क‍ि साल 2025 में सबसे अमीर बॉलीवुड एक्‍टर (2025 Richest 3 Bollywood Stars) कौन है?

1. शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (2025 Richest 3 Bollywood Stars) कमाई के मामले में भी शीर्ष पर हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ ₹7500 करोड़ है. जिसकी वजह से वह लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. शाहरूख खान की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से आता है. इसके अलावा किंग खान इंवेट्स, फिल्म और विज्ञापनों के जरिये मोटा पैसा छापते हैं. गौरतलब है कि शाहरूख के पास दुबई, लंदन और मुंबई में रियल एस्टेट निवेश और वैश्विक ब्रांड एंडोर्समेंट भी हैं.

2. ऋतिक रोशन

अपनी एक्टिंग के साथ फेमस ऋतिक रोशन दुनिया के सबसे हैंडसम हंक कहे जाते हैं. उन्होंने अपने डांस से भी फैंस का दिल जीता है. वहीं, ऋतिक (2025 Richest 3 Bollywood Stars) की संपत्ति की बात करें तो उनकी कमाई के कई स्त्रोत है. जिसमें सबसे खास और एथलीजर ब्रांड HRX है. जिसकी इंडिया में काफी डिमांड है. इसके अलावा अभिनेता फिल्मों और विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं. साथ ही ऋतिक की सोशल मीडिया से भी तगड़ी कमाई होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, धूम एक्टर की नेटवर्थ 3100 करोड़ (₹31 बिलियन) है.

3. अमिताभ बच्चन

लिस्ट में तीसरा नाम बॉलीवुड के बच्चन साहब (2025 Richest 3 Bollywood Stars) का नाम हैं. अमिताभ बच्चन की कमाई फिल्मों, टेलीविजन शो जैसे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC), और विज्ञापनों से होती है. इसके अलावा बिग बी कई एंडोर्समेंट से भी हर साल मोटा पैसा छापते हैं. इसके अलावा अमिताभ ने कई घर किराए पर दिए हैं, और टेक स्टार्टअप्स और कंपनियों में भी निवेश के जरिये पैसा कमा रहे हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ करीब 1600 करोड़ (₹16 बिलियन) है.

3 बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने दान कर दी अपनी सारी संपत्ति, एक रूपया भी नहीं रखा अपने पास

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...