Posted inक्रिकेट

जहीर इकबाल संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा, कहा – ‘ऐसा करने वाली मैं पहली नहीं हूं….’ 

Sonakshi Sinha Spoke About Her Marriage To Zaheer Iqbal, Saying, &Quot;I'M Not The First One To Do This
Sonakshi Sinha spoke about her marriage to Zaheer Iqbal, saying, "I'm not the first one to do this

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने साल 2024 में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी. लेकिन हिंदू होकर मुस्लिम लड़के से शादी करनी की वजह से एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जो फैंस उन्हें प्यार करते थे, वहीं उनसे नफरत करने लगे. अब सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने सोहा अली खान के पॉडकास्ट पर ज़हीर इक़बाल के साथ अपनी शादी पर खुलकल बात की.

Sonakshi Sinha ने ट्रोलिंग पर क्या दिया जवाब?

दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने साल 2024 जून को याद किया. बताया कैसे उन्हें लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा, “ये सब बस फालतू का शोर है… सच में, सिर्फ़ शोर.  जैसा आपने कहा, न मैं पहली हूं जिसने ऐसा किया है, और न ही आखिरी बनने वाली हूं.” निगेटिव कमेंट्स पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “ये एक समझदार और मैच्योर महिला का अपना लाइफ डिसीजन है, और कई लोग, जिन्हें मैं जानती भी नहीं, उस पर अपनी राय दे रहे थे. मुझे समझ नहीं आया कि क्यों। उस वक्त ये सारी बातें मुझे बिल्कुल बेमानी और बेवकूफ़ी जैसी लगीं.”

सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने आगे कहा, “सच कहूँ तो उस पल में सारी दुनिया जैसे गायब हो गई थी. हम दोनों ही सबकुछ थे. इतने समय से जिसका इंतज़ार कर रहे थे, वह आखिरकार सच बन रहा था. हम सच में बेहद खुश और उत्साहित थे कि अब अपनी पूरी ज़िंदगी एक-दूसरे के साथ बिताने का सफर शुरू हो रहा है. वह पल हमारे लिए बेहद खूबसूरत था.”

उन्होंने आगे कहा, “यह वाकई मुश्किल होता है, खासकर तब जब आप चाहते हैं कि आपके बड़े दिन पर सिर्फ़ पॉज़िटिविटी ही आपके आस–पास रहे. हम सोशल मीडिया की दुनिया में हैं, इसलिए मुझे अपने कमेंट्स बंद करने पड़े. मैं अपने बिग डे पर अपने, अपने पार्टनर या अपने परिवार के बारे में एक भी नेगेटिव बात नहीं देखना चाहती थी.”

कैसे हुई जहीर और सोनाक्षी की मुलाकात?

सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) और जहीर की मुलाकात 2013 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. इसके बाद दोनों साल 2017 में ट्यूबलाइट की आफ्टर-पार्टी के दौरान मिले, और यहीं से दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी. फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई. फिर 2024 में दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई स्थित घर पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. हालांकि, बाद में स्टार कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन भी किया. वहीं, शादी के बाद से ही सोनाक्षी लगातार इकबाल के साथ विदेशों में घूमने जाती रहती हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो- तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें : खुल गया सालों पुराना राज! ज़हीर इकबाल से शादी करने वाली सोनाक्षी सिन्हा नहीं हैं शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...