IndiGo Airlines: इंडिगो एयरलाइन में परिचालन संकट के कारन अलोचनाओं का सामना कर रहा है. बीते शुक्रवार, 5 दिसंबर, 2025 को भी करीब 200 उड़ाने रद्द कर दी गई. इसके बाद जनता का आक्रोश और ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान एयरपोर्ट से यात्रियों और इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Airlines) के स्टाफ के बहस के वीडियो सामने आए. जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब देखा गया. अब इस मुद्दे पर अभिनेता सोनू सूद ने अपनी राय रखी है. उन्होंने पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह IndiGo Airlines के स्टॉफ पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
IndiGo Airlines पर सोनू सूद ने क्या कहा?
“A delayed flight is frustrating, but remember the faces trying to fix it. Please be nice and humble to the IndiGo staff; they are carrying the weight of cancellations too. Let’s support them.” @IndiGo6E pic.twitter.com/rd3ciyekcS
— sonu sood (@SonuSood) December 6, 2025
सोनू सूद एक्स पर पोस्ट शेयर कर इंडिगो फ्लाइट्स के कैंसल होने पर खेद जताया है. उन्होंने वीडियो में कहा कि, इंडिगो फ्लाइट्स (IndiGo Airlines) को लेकर जो भी लोगों को परेशानी हुई उसके लिए एक छोटा सा मैसेज है. मेरा खुद का परिवार ट्रैवल कर रहा रहा था. तकरीबन 5-6 घंटे इंतजार करना पड़ा. कई लोग शादी में नहीं पहुंच पाए और कई मीटिंग और इवेंट कैंसल हुए. लेकिन यह दुख की बात है कि लोग एयरपोर्ट पर स्टाफ पर चिल्ला रहे थे. आपको दुख होता है और आप अपना गुस्सा निकालते हैं लेकिन आप खुद को उनकी जगह पर रखें. वह लोग खुद बेबस और परेशान हैं. स्टाफ के लोग ऊपर से आने वाले मैसेज को आपके पास तक पहुंचाते हैं. स्टाफ के साथ लड़ाई-झगड़े होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था. उनके पास जो भी मैसेज आता है वो आप तक पहुंचाते हैं.
यह स्टाफ वही लोग है जो हमेशा हम लोगों का ध्यान रखते हैं. इन लोगों के चेहरे पर हमेशा स्माइल रहती है. यह हमारा फर्ज बनता है कि, जब उनके ऊपर मुश्किल आई है तो उनका साथ दें. ये सभी परेशानी उनकी गलती के कारण नहीं बल्कि सिस्टम की गलती के कारण हुआ. आप लोग उनके ऊपर रिएक्ट न करें और गुस्सा कंट्रोल करें. एक अच्छा नागरिक होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि ऐसे मुश्किल वक्त में हम साथ दें और स्थिति को समझे.
केंद्र सरकार ने इंडिगो एयरलाइन को दिया आदेश
इंडिगो एयरलाइन पर एक्शन लेते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा बड़ा आदेश दिया है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (MoCA) ने इंडिगो को नोटिस जारी किया है कि वह कल रात रविवार 8 बजे तक सभी पैसेंजर को रिफंड वापिस करें. साथ ही 48 घंटे में लगेज लौटाए जाए. इसके अलावा सरकार ने दूसरी एयरलाइन से भी बातचीत की है, और यह पक्का किया है कि तय हवाई किराए से ज्यादा ना लें.
ये भी पढ़ें : गरीबों के मसीहा सोनू सूद पर संगीन आरोप! 18 करोड़ चंदे में आए, 17 करोड़ का हिसाब गायब?
