Gautam Gambhir: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, और बता दिया की अब भी उनमें दम है. श्रृंखला में विराट कोहली ने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा, वहीं रोहित शर्मा ने भी दो बार फिफ्टी जड़ी. अब ऐसे में दोनों की जगह वर्ल्ड कप 2027 में पक्की नजर आ रही थी. लेकिन अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया में दोनों की जगह पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने तीसरे ODI में जीत के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में रोहित और कोहली के खेलने पर बड़ा बयान दिया.
क्या बोले Gautam Gambhir?
GAUTAM GAMBHIR ON VIRAT KOHLI & ROHIT SHARMA FOR 2027 WORLD CUP:
– “First you got to realise that the 2027 ODI World Cup is two years away. It’s important to stay in the present, and that young boys coming into the set-up grab their opportunities”. (In Press). pic.twitter.com/Av9cui0tck
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 6, 2025
वनडे श्रृंखला में जीत के बाद गौतम गंभीर कई सवालों के जवाब देते हुए नजर आए. वहीं, इस दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2027 के खेलने के बारे में पूछा गया. तो गंभीर दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के भविष्य पर बात करते हुए कहा कि, “सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है। अभी पर ध्यान देना ज़रूरी है, और जो युवा लड़के टीम में आ रहे हैं, वे अपने मौकों का फ़ायदा उठाएँ।”
हालांकि गंभीर ने रोहित और विराट की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि, “विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका अनुभव बहुत ज़रूरी है। वे लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे ऐसा ही करते रहेंगे, जो टीम के लिए वनडे में बहुत ज़रूरी होगा।”
Gautam Gambhir said – “Virat Kohli and Rohit Sharma are World Class players and their experience is important in the dressing room. They’ve been doing it for a long time. Hopefully they can continue doing the same, which is going to be important in ODIs for the team”. (In Press). pic.twitter.com/Ibyw9rHFRq
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 7, 2025
ये भी पढ़ें : विजय हजारे में खेलने के लिए विराट कोहली को मिलेगी इतनी मोटी फीस, रकम जान उड़ जाएंगे होश
गौतम गंभीर छोड़ सकते है हेड कोच की कुर्सी! ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच
