Posted inक्रिकेट

इस IPL टीम के मालिक को गौतम गंभीर ने लगाई फटकार, बोले – ‘अपनी हद में रहो….’

इस Ipl टीम के मालिक को गौतम गंभीर ने लगाई फटकार, बोले - 'अपनी हद में रहो....'

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर वनडे सीरीज में मिली जीत के बाद खुद को संभाल नहीं पाए, और अपनी ट्रोलिंग को लेकर मीडिया पर फूट पड़े. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कोच गंभीर का अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलिंग पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने एक IPL टीम के मालिक द्वारा दिए गए स्प्लिट कोचिंग के सुझाव पर भी रिक्शन दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, अगर वे दूसरों के काम में दखल नहीं देते हैं, तो उन्हें भी उनके डोमेन में आने का कोई हक नहीं है।

Gautam Gambhir ने क्या-क्या कहा?

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “कुछ लोग जिनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने भी कमेंट किया। यह ज़रूरी है कि लोग अपने दायरे में रहें। जैसे हम किसी और के दायरे में दखल नहीं देते, वैसे ही उन्हें भी हमारे दायरे में दखल देने का कोई हक नहीं है।’ गंभीर ने आगे कहा, यह देखकर हैरानी होती है कि ऐसे लोग, जिनका क्रिकेट से संबंध नहीं है, वे भी अपनी राय दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर हम किसी के डोमेन में नहीं जाते हैं, तो उन्हें भी हमारे डोमेन में आने का कोई अधिकार नहीं है.’ गंभीर ने मीडिया पर भी कहा कि, हम हार के बहाने नहीं बनाते लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप लोग फैक्ट ना दिखाए कि क्यों हमें हार मिली. हार के क्या कारण रहे.

किस टेस्ट सीरीज की वजह से हुई अलोचना?

हाल ही में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग पर सवाल उठने लगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गंभीर ने सबसे पहले उस अहम पहलू की ओर ध्यान दिलाया, जिसे मीडिया पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर गया था. उन्होंने बताया कि टीम ने पहला टेस्ट अपने कप्तान शुभमन गिल के बिना खेला, जो खुद में बड़ा झटका था. चोटिल गिल दोनों पारियों में बल्लेबाजी तक नहीं कर सके, और इसका असर टीम के संतुलन पर साफ दिखा.

क्या बोले थे पार्थ जिंदल?

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की क्लीनस्वीप हार के बाद पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने गौतम गंभीर की अलोचना की थी. साथ ही उन्होंने बीसीसीआई को अलग-अलग फॉर्मेट में कोच रखने की सलाह तक दे डाली थी.  दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, “ये तो करीब भी नहीं था… अपने ही घर में ऐसी हार! याद नहीं पड़ता कि घरेलू मैदान पर हमारी टेस्ट टीम कभी इतनी कमजोर दिखी हो. जब आप रेड-बॉल स्पेशलिस्ट को चुनते ही नहीं, तो नतीजा यही होता है. यह टीम भारतीय रेड-बॉल क्रिकेट की असली ताकत को बिल्कुल नहीं दर्शाती. अब वक्त आ गया है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक समर्पित रेड-बॉल स्पेशलिस्ट कोच नियुक्त किया जाए.”

ये भी पढ़ें : 2027 वर्ल्ड कप से बाहर होंगे रोहित और विराट? कोच गौतम गंभीर ने कहा – अभी 2 साल है और……

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...