TMKOC : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मंनोरजन कर रहा है. अब तक इस कॉमेडी शो को 18 साल बीत गए हैं. शो के कलाकारों ने भी घर-घर अपनी पहचान बनाई है. हालांकि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) किसी ने किसी वजह से विवादों में भी रहा. कभी कलाकारों ने मेकर्स पर आरोप लगाए तो कभी कुछ हंगामा हुआ. अब इस बीच शो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, खबर है कि फेमस कॉमेडी जल्द ही बंद होने वाला है. अब इस मुद्दे पर तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने भी सफाई दी है.
TMKOC होगा बंद?
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) 2008 से सब टीवी पर प्रसारित हो रहा है. शो का हर किरदार भी घर-घर फेमस हो चुका है. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि कई लोगों का बचपन ही परिवार के साथ कॉमेडी शो देखते हुए गुजरा है. वहीं, सीरियल के कई किरदार ऐसे भी है, जो बचपन से भूमिका निभा रहे थे. लेकिन अब वह भी बड़े हो चुके हैं. गौरतलब है कि हाल ही में प्रोड्यूसर असित मोदी ने इंडियन टेलीविजन एकेडमी की 25वीं सालगिरह का जश्न मनाया था.
इस दौरान उन्होंने शो के बंद होने की खबरों को खारिज किया. दरअसल, शो की एक्ट्रेस प्राजक्ता शिसोदे, जिन्हें गोकुलधाम सोसाइटी में सब्जी बेचने का काम करती थी. लेकिन अब उन्होंने सालों बाद TKMOC छोड़ दिया है. इस बात की जानकारी खुद प्राजक्ता ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी. एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा नहीं रही हैं.
प्राजक्ता शिसोदे ने क्या कहा?
View this post on Instagram
प्राजक्ता ने लिखा कि आपको कभी भी उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए, जो आपकी भावनाओं की कद्र न करें और आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाएं. ‘सुनीता’ के किरदार के लिए उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीम का आभार जताया. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी महिला मंडल की टीम को बेहद याद करेंगी। प्राजक्ता का शो से जाना फैंस के लिए एक बड़े झटके जैसा है.”
ये भी पढ़ें : फैंस को लगा बड़ा सदमा, बैन हुआ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो! एक डायलॉग बना आफत
