Posted inक्रिकेट

रायपुर ODI पर ICC का बड़ा एक्शन, टीम इंडिया पर ठोका भारी जुर्माना, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Raipur-Odi-Per-Icc-Ka-Bada-Action-Team-India-Per-Thoka-Bhari-Jurmana-Wajah-Jankar-Chaunk-Jayenge
raipur-odi-per-icc-ka-bada-action-team-india-per-thoka-bhari-jurmana-wajah-jankar-chaunk-jayenge

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। हालांकि जीत के बावजूद भारत को एक बड़ी सजा का सामना करना पड़ा है। आईसीसी ने रायपुर वनडे के बाद भारतीय टीम पर कड़ा एक्शन लेते हुए, उनपर जुर्माना ठोक दिया हैं। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला….

आईसीसी ने Team India पर ठोका जुर्माना

Team India
Team India

दरअसल, 3 दिसंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई, जिसके कारण आईसीसी ने उनपर 10% मैच फीस का जुर्माना लगा दिया है। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि कप्तान केएल राहुल की टीम दो ओवर पीछे चल रही थी। इसी वजह से आईसीसी ने भारतीय टीम पर एक्शन लेते हुए फाइन ठोके। नियमों के मुताबिक अगर कोई टीम समय से पहले पूरे ओवर नहीं करती है, तो हर ओवर के लिए 5% मैच फीस कटती है। उसी आधार पर भारत की 10% फीस काटी गई।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..141 गेंदों में ठोक डाले 314 रन, तिहरा शतक मारकर इस बल्लेबाज ने हिला डाला पूरा क्रिकेट जगत

केएल राहुल ने मानी गलती

आपको बता दें, इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने स्लो ओवर रेट की गलती मान ली है और जुर्माना भरने के लिए तैयार है। आमतौर पर भारतीय टीम पर ऐसे आरोप बेहद कम लगते है, क्योंकि यह टीम समय का पालन करने के लिए जानी जाती है। हालांकि, कई बार ओवर्स के कैलकुलेशन में गलती हो जाती है, और भारी नुकसान झेलना पड़ता है।

भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम (Team India) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर ली है। रांची के खेले गए पहले वनडे मैच को  टीम इंडिया ने 17 रन से अपने नाम किया था। जिसके बाद रायपुर में हुए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसके अलावा वाइजैग में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

यह भी पढ़ें: अब कब ODI मैच खेलेंगे रोहित-विराट, जानिए कब और किसके साथ होगी भिड़त ?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...