Posted inन्यूज़

पोस्ट ग्रेजुएट पिंकी पर भक्ति का चढ़ा ऐसा रंग, कान्हा की प्रतिमा संग रचाई शादी, नजारा देखने उमड़ा गांव

Post-Graduate-Pinki-Per-Bhakti-Ka-Chadha-Aisa-Rang-Kanha-Ki-Pratima-Sang-Rachai-Shadi
post-graduate-pinki-per-bhakti-ka-chadha-aisa-rang-kanha-ki-pratima-sang-rachai-shadi

Pinki: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में आस्था और भक्ति का ऐसा नजारा देखने देखने को मिला है, जिसने पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ग्राम ब्योर कासिमाबाद की रहने वाली युवती पिंकी (Pinki) शर्मा ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा को अपना वर मानकर सात फेरे लिए और जीवनभर खुद को कान्हा की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। यह अनोखा विवाह न सिर्फ गांव बल्कि आसपास के इलाकों में भी चर्चा का विषय बन गया है।

बचपन से ही श्रीकृष्ण की भक्ति में थी लीन

Pinki
Pinki

आपको बता दें, 28 वर्षीय पिंकी (Pinki) बचपन से ही कृष्णभक्ति में लीन रहती थीं। परिवार के मुताबिक, उनका श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और भक्ति समय के साथ इतना बढ़ता गया कि वे अपना सम्पूर्ण जीवन कान्हा को अर्पित करना चाहने लगीं। पिंकी का कहना है कि उन्हें हमेशा से ही लगता था कि श्रीकृष्ण ही उनके वास्तविक जीवनसाथी हैं और वही उनके मार्गदर्शक तथा संरक्षक रहेंगे। इसी श्रद्धा और विश्वास ने उन्हें यह अनोखा निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इन तीन खिलाड़ियों की जगह है पक्की, खुद BCCI भी नहीं कर सकती इनकार

गांव में धूम- धाम से रचाई गई शादी

शनिवार रात को गांव में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विवाह की हर रस्म परंपरागत ढंग से निभाई गई। बारात के रूप में कार पर विराजित सजी-धजी श्रीकृष्ण की मूर्ति को लाया गया। गांव की गलियों में बैंड-बाजा बजे, राधा–कृष्ण की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। पूरे गांव में ऐसा माहौल था मानो ब्रजधाम की झलक उतर आई हो। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं और बच्चे फूल बरसा रहे थे।

दूल्हे की तरह सजाई गई श्री कृष्ण की प्रतिमा

पिंकी (Pinki) की शादी का विवाह मंडप विशेष रूप से सजाया गया था। श्री कृष्ण की प्रतिमा को दूल्हे की तरह सजाया गया और पिंकी दुल्हन की तरह सज- धज कर श्रृंगार कर मंडप में पहुंचीं। पंडितों की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे कराए गए। पिंकी ने कान्हा की प्रतिमा को वरमाला पहनाई और पूरी आस्था के साथ सिंदूर और मांग भराई की रस्में भी निभाई गईं। यह नजारा देखकर मौजूद लोग भावविभोर हो उठे।

गांव वाले ने भी इस विवाह को भक्ति का अद्भुत स्वरूप बताते हुए पिंकी के फैसले का सम्मान किया। पिंकी के माता-पिता ने कहा कि बेटी को जब भक्ति में ही जीवन का सुख दिखाई देता है, तो वे उसके इस आध्यात्मिक विवाह से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

यह भी पढ़ें: 18 साल बाद बंद होने वाला है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’? प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिया जवाब 

 

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...