Akshaye Khanna: 50 साल के हो चुके अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. फिल्म में उन्होंने अपनी अदाकारी से जान डाल दी है. बेशक से अक्षय (Akshaye Khanna) को अपने दौर में खास सफलता नहीं मिली, लेकिन अब वह जिस भी फिल्म में नजर आ रहे हैं वहीं हिट हो रही है. वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो, फिलहाल वह सिंगल हैं. हालांकि एक वक्त ऐसा भी जब उनका दिल 6 बॉलीवुड हसीनाओं के लिए धड़क चुका है. चलिए तो आगे जानते हैं, कौन है ये खूबसूरत बलाएं?
Akshaye Khanna का इन 6 लड़कियों पर आया दिल
1. करिश्मा कपूर
लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का है. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, शादी पर करना चाहते थे. लेकिन करिश्मा की मं इस रिश्ते के खिलाफ थीं. बबीता चाहती थी कि करिश्मा अभी अपने करियर पर ध्यान दें. क्योंकि लोलो उस समय बैक टू बैक फिल्में कर रही थी, और सभी हिट भी हो रही थीं. इसी वजह से करिश्मा की मां अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के साथ रिश्ते के खिलाफ थी. हालांकि अक्षय से रिश्ता तोड़ने के बाद करिश्मा की अभिषेक बच्चन से सगाई हो गई थी.
2.ऐश्वर्या राय
लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का है. फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ और ‘ताल’ की शूटिंग के दौरान अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और ऐश्वर्या राय की नजदीकी बढ़ गई थी. लेकिन उस समय ऐश सलमान खान के साथ रिश्ते में थी. उस वक्त पूरी इंडस्ट्री को मालूम था सलमान ऐश्वर्या को लेकर बेहद सीरियस है. इस वजह से अक्षय ने भी ऐश्वर्या से दूरी बना ली.
3.रिया सेन
लिस्ट में तीसरा नाम रिया सेना का है. फिल्म ‘लव यू हमेशा’ की शूटिंग के दौरान अक्षय खन्ना, रिया सेन एक-दूसरे के करीब आ गए थे. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. क्योंकि रिया जॉन अब्राहम को पसंद करने लगी थी. गौरतलब है कि रिया और जॉन का रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं टिक सका. रिया फिर से अक्षय (Akshaye Khanna) के पास आ गई. हालांकि तब तक दोनों के बीच खटास आ चुकी थी. अंत में लाख कोशिशों के बाद दोनों ने रिश्ता तोड़ना ही सही समझा.
4.श्रेया सरन
लिस्ट में श्रेया सरन का नाम भी शामिल है. अक्षय खन्ना ने एक्ट्रेस के साथ गली गली चोर है (2012) में साथ काम किया था. दोनों के बीच फिल्म शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ने लगी थी. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं चला. रिया सेन के रिश्ता खत्म होने के बाद ही अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) का दिल श्रेया सरन पर आया था.
5.उर्वशी शर्मा
लिस्ट में पांचवें नंबर पर उर्वशी शर्मा का नाम है. अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और उर्वशी शर्मा का रिश्ता फिल्म ‘नकाब’ (2007) से शुरू हुआ था. लेकिन ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. फिलहाल, दोनों ही अपनी जिंदगी में सिंगल हैं, और अकेले ही गुजार रहे हैं.
6. तारा शर्मा
छठें नंबर और आखिरी में तारा शर्मा का नाम शामिल है. हालांकि, दोनों का कुछ समय में ही ब्रेकअप हो गया. लेकिन अक्षय (Akshaye Khanna) और तारा के अलग होने की वजह आज तक सामने नहीं आई है.