Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद वह नताशा स्टेनकोविक से तलाक को डेट करने के बाद अब माहिका शर्मा के साथ हैं. दोनों ही साथ में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं, हार्दिक ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 रनों की जिताऊ पारी खेली थी.
इस मुकाबले का हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, जब से माहिका उनकी जिंदगी में आई हैं, तबसे उनके जीवन में बहुत कुछ अच्छा हुआ है. अब इस बयान पर माहिका शर्मा की रिएक्शन सामने आया है.
माहिका शर्मा ने हार्दिक को क्या कहा?


दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पोस्ट पर अब उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने अपना प्यार लुटाया है. उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि, “तुम जैसा कोई नहीं मेरे राजा.” माहिका के कमेंट्स के बाद फैंस भी हार्दिक को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर कह रहा है अब जल्दी शादी कर लो तो. तो दूसरे यूजर का कहना है कि, आप दोनों का साथ जिंदगीभर बना रहे. हालांकि हार्दिक और माहिका ने अपने रिश्ते का अधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन दोनों एक दूसरे के लिए अपना प्रेम जगजाहिर कर चुके हैं.
Hardik Pandya Is Right 💯pic.twitter.com/Q8iQBvsAOC pic.twitter.com/lT9ZzSWOLU
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) December 9, 2025
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने माहिका के लिए हाल में पैपराजी को फटकार लगाई है. गौरतलब है कि हाल ही में एक कैमरामैन ने माहिका शर्मा की रेस्तरां से बाहर निकलते वक्त गलत एंगल से वीडियो बना लिया था. जिसमें माहिका प्राइवेट पार्ट दिखाई दे रहा था. इस पर हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “मैं समझता हूँ कि पब्लिक लाइफ में रहने के साथ ध्यान और निगरानी जुड़ी होती है, यह उस जीवन का हिस्सा है जिसे मैंने चुना है।
लेकिन आज एक ऐसी घटना हुई जिसने सीमा पार कर दी। महिका बस बांद्रा के एक रेस्टोरेंट की सीढ़ियाँ उतर रही थीं, तभी पपराज़ी ने उन्हें ऐसे एंगल से कैप्चर किया, जिससे किसी भी महिला की तस्वीर नहीं ली जानी चाहिए। एक निजी पल को सस्ते सेंसेशनलिज़्म में बदल दिया गया।
हार्दिक ने आगे क्या लिखा?
हार्दिक ने आगे लिखा, यह इस बारे में नहीं है कि किसने क्या क्लिक किया, बल्कि ये बेसिक रिस्पेक्ट की बात है। महिलाओं को गरिमा मिलनी चाहिए। हर किसी के लिए सीमाएँ होना ज़रूरी है। मीडिया भाइयों के लिए जो हर दिन मेहनत करते हैं: मैं आपकी मेहनत की कद्र करता हूँ, और हमेशा सहयोग भी करता हूँ। लेकिन मैं आप सबसे अनुरोध करता हूँ, थोड़ा और संवेदनशील बनें। हर चीज़ को कैप्चर करना ज़रूरी नहीं होता। हर एंगल लेने की भी ज़रूरत नहीं होती। थोड़ी इंसानियत बनाए रखें।
ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का छक्कों का ‘शतक’! पोलार्ड और केएल राहुल को पछाड़ रचा नया रिकॉर्ड
