IPL 2026: आईपीएल 2026 की नीलानी 15 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में होनी है. ऐसे में ऑक्शन को अब सिर्फ दो दिन बाकी रह गए हैं. जिसके लिए 1390 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था, लेकिन 359 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. हालांकि, सभी 10 टीमों में 77 स्लॉट की खाली हैं. लिहाजा, ऑक्शन में काफी रोमांच होने वाला है. वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) में इस बार बड़े खिलाड़ियों के साथ अनकैप्ड खिलाड़ियों का भी बोल-बाला रहेगा. चलिए तो आगे जानते हैं उन 5 अनकैप्ड गेंदबाजों के बारे में जिन पर करोड़ों की बारिश हो सकती है……
1.आकिब नबी

2.अशोक शर्मा

लिस्ट में दूसरा नाम राजस्थान के तेज गेंदबाद अशोक शर्मा हैं. वह SMAT 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दरअसल, 23 साल के इस तेज गेंदबाज ने महज 7 मैचों में 19 विकेट झटक लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने दो बार 4 विकेट हॉल और दो बार 3 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. हालांकि, अशोक शर्मा दो बार आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें नाइट राइडर्स (2022) और राजस्थान रॉयल्स (2025) के लिए अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है. वहीं, इस साल IPL 2026 ऑक्शन में अशोक शर्मा पर करोड़ों की बोली लगने की उम्मीद है.
3.राज लिम्बानी

तीसरा नाम लिस्ट में राज लिम्बानी का है. बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले राज लिम्बानी SMAT 2025 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले चौथे गेंदबाज हैं. उन्होंने अपनी स्विंग के दम पर 7 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं. राज लिम्बानी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखा चुके हैं. 20 साल के गेंदबाज ने रेगिस्तानी रेत पर टेनिस बॉल से खेलकर अपने आप को निखारा था. आज वह भारत के प्रतिबभाशाली गेंदबाजों में गिने जाते हैं. लिहाजा, आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन में उनपर पैसों की बारिश हो सकती है.
4. आकिब खान

लिस्ट में चौथा नाम आकिब खान का नाम है. उत्तर प्रदेश के लिए 19 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके आकिब खान अब तक 50 से ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 21 साल के गेंदबाज के नाम व्हाइट बॉल क्रिकेट में म 24 विकेट दर्ज दर्ज है. अपनी तेंज गेंदबाजी और स्विंग की वजह से आकिब आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) में छा सकते हैं. फ्रेंचाइजियां उन पर बढ़ चढ़कर बोली लगा सकती है.
5. मनी ग्रेवाल

लिस्ट में पांचवा और आखिरी नाम मनी ग्रेवाल का नाम मौजूद हैं. दिल्ली के गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी20 करियर की शुरुआत की थी. उनकी सटीक यॉर्कर फ्रेंचाइजियों के बीच चर्चा का विषय बन सकती है. 25 साल के मनी अब तक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. वहीं, दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में वह विकेट लेने के मामले नंबर वन रहे थे. वह सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए 11 मैचों में 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
