Posted inक्रिकेट

IPL 2026 ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी SRH की खास नजर, बड़ी बोली लगाकर मचाएगी तहलका

Srh-Will-Be-Keeping-An-Eye-On-These-3-Players-In-The-Ipl-2026-Auction

IPL 2026 Auction: पावरफुल बैटिंग यूनिट और एक जबरदस्त बॉलिंग लाइन अप के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2025 कुछ खास नहीं रहा. स्ट्रॉग खिलाड़ी होने के बावजूद हैदराबाद पूरे सीजन खामियों से जूझती हुई दिखाई दी. पैट कमिंस की कप्तानी में ने टीम शानदार प्रदर्शन तो किया लेकिन जब बात कॉम्बिनेशन की आई तो टीम फेल हो गई. जिस कारण टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही. अब आईपीएल 2026 के (IPL 2026 Auction) लिए काव्या मारन नए सिरे से टीम को खड़ा करना चाहेगी. जो कि उनके लिए बीते सीजन में मुसीबत बनी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी को ट्रेड कर दिया है और वियान मुल्डर और अभिनव मनोहर को रिलीज कर दिया है. लिहाजा, काव्या मारन के पास 25.50 करोड़ बचे हैं, और उनकी कुछ बड़े नामों पर निगाहें रहने वाली है. चलिए तो आगे जानते हैं वो तीन खिलाड़ी जिनपर हैदराबाद की मालकिन की नजर है.

IPL 2026 Auction : इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी काव्या मारन की नजर

1. डेविड मिलर

लिस्ट में पहला नाम साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर है. सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2026 Auction में एक ऐसे फिनिशर की जरूरत है जो हारे हुए मैच का रूख जीत में बदल दे. हालांकि मिलर नंबर पांच या छह विस्फोटक बल्लेबाज का किरदार बखूबी प्ले कर सकते हैं. क्लासेन के साथ डेविड मिलर की पार्टनरशिप वाकई में देखने लायक होगी. वहीं, मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए 7.5 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. लेकिन वह फिनिशिंग देने में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. अफ्रीकी खिलाड़ी का प्रदर्शन LSG की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इसलिए उन्हें रिलीज कर दिया. अब इस सीजन में उनर हैदराबाद बोली लगा सकती है.

2. मैट हेनरी

मोहम्मद शमी के जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को एक ऐसे गेंदबाज की तलाश है, जो कि नई गेंद से विकेट ले सकें. हालांकि हैदराबाद के पास पहले से ही पैट कमिंस जैसा विदेशी गेंदबाज है जिसका विकेट लेने में कोई मुकाबला नहीं है. ऐसे में टीम एक और गेंदबाज की तलाश में है, जो कि मैट हेनरी हो सकते हैं. 33 साल के खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में 40 विकेट लिए हैं. लिहाजा, काव्या मारन हर हाल में न्यूजीलैंड के पेशेवर गेंदबाज को खरीद सकती है.

3. रवि बिश्नोई

तीसरा नाम भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई हैं. राहुल चाहर और एडम ज़म्पा को रिलीज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को एक अनुभवी सीनियर स्पिनर की जरूरत है. जो कि बिश्नोई इस कमी को भर सकते हैं. इसलिए आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में हैदराबाद रवि बिश्नोई को टीम में शामिल करने के लिए नीलामी की रेस में दौड़ लगा सकती है. बता दें कि 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी की तेज और सटीक गूगली उन्हें विकेट लेने के मामले में खास बनाती है.

IPL 2026 ऑक्शन के 4 सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी, लिस्ट में है भारतीय गेंदबाज भी शामिल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...