Posted inक्रिकेट

IPL 2026 की शुरुआत कब होगी और कब खेला जाएगा मेगा फाइनल? सामने आई पूरी टाइमलाइन

Ipl 2026 की शुरुआत कब होगी और कब खेला जाएगा मेगा फाइनल? सामने आई पूरी टाइमलाइन

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन आज 16 दिसंबर, भारतीय समयअनुसार 2.30 बजे से शुरू होगा. लेकिन नीलामी से पहले सभी टीमों को बीसीसीआई को सूचित करना है कि कब से IPL की शुरुआत होगी और फाइनल कब हो सकता है. हालांकि यह पहले से तय है कि मार्च के अंतिम में आईपीएल 2026 की शुरूआत होगी. जबकि 31 मई 2026 को फाइनल हो सकता है.

कब खेला जाएगा IPL 2026 का फाइनल?

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से होगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा. यानी की टोटल कुल 66 दिन टूर्नामेंट खेला जाएगा. जिसका हिस्सा हर साल की तरह 10 टीमें होगी. आज दोपहर में अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन से फ्रेंचाइजियों की बैठक हुई, जिसमें यह निष्कर्ष निकला. गौरतलब है कि आईपीएल के 19वें सीजन (IPL 2026) की तारीखों का ऐलान लीग के सीईओ हेमांग अमीन द्वारा की गई.

IPL 2026 Auction: जानें कब और कितने बजे से देख सकेंगे आईपीएल ऑक्शन? एक क्लिक में देखें पूरी जानकारी

IPL 2026: कहां खेलें जाएंगे मैच?

गौरतलब है कि पहला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि अभी इस ग्राउंड की उपलब्धता अभी कंफर्म नहीं है. दरअसल, RCB की जीत का जश्न मनाने के दौरान 4 जून को हुई दुखद भगदड़ के कारण 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. जबकि घटना में कई लोग घायल हो गए थे. तब से ही राज्य सरकार वेन्यू पर क्रिकेट मैचों की अनुमति देने से मना कर रही है. लिहाजा, अभी वेन्यू को लेकर असमंजस बनी हुई है.

IPL 2026 Expected Match Date & Venue (Tentative)

मैच तारीख मुकाबला वेन्यू
Opening Match 21 मार्च 2026 CSK vs MI चेपॉक, चेन्नई
Match 2 22 मार्च 2026 RCB vs KKR एम. चिन्नास्वामी, बेंगलुरु
Match 3 23 मार्च 2026 SRH vs RR राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
Match 4 24 मार्च 2026 DC vs PBKS अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
Match 5 25 मार्च 2026 GT vs LSG नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
Qualifier 1 24 मई 2026 TBD अहमदाबाद
Eliminator 25 मई 2026 TBD अहमदाबाद
Qualifier 2 27 मई 2026 TBD

 

ये भी पढ़ें : SMAT 2025 के 5 चमकते सितारे जिन पर IPL 2026 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी लगाएंगी दांव
IPL 2026 ऑक्शन से पहले भारतीय खिलाड़ी की वाइल्ड कार्ड एंट्री, आखिरी मिनिट में लिस्ट में जुड़ा नाम

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...