IPL 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी के लिए मंच पूरी तरह तैयार है. जिसमें खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. कई खिलाड़ियों को झोली में मोटी रकम आएगी, तो कोई अनसोल्ड होगा. लेकिन IPL 2026 नीलामी से पहले मॉक ऑक्शन हुआ, जो स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित हुआ. इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी, जिन पर लगभग हर टीम की नजर होगी. ये खिलाड़ी पिछले कुछ वक्त से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. चलिए तो आगे जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनपर मोटी बोली लगी……
1. कैमरन ग्रीन (30.50 करोड़ रुपये)
ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. अपनी लंबाई की वजह से वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतरीन हैं. ग्रीन अग्रेसिव और भरोसेमंद स्टाइल के लिए पहचाने जाते हैं. वह अब तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस और आरसीबी जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. वहीं, मॉक ऑक्शन में कैमरन ग्रीन को 30.50 करोड़ रुपये में केकेआर टीम में शामिल किया गया. अब उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रीन की आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं.
2. लियाम लिविंगस्टोन (19 करोड़ रुपये)
इंग्लैंड के पावरफुल ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन अग्रेसिव बैटर होने के साथ ऑफ स्पिन और लेग स्पिन, दोनों ही गेंदबाजी में माहिर हैं. वह खासतौर से छोटे फॉर्मेट में अपने लंबे छक्कों के लिए मशहूर हैं. साल 2019 से वह आईपीएल का हिस्सा रहे हैं, वह आरआर के लिए 2 साल, तो पंजाब के लिए 3 साल खेले हैं, जबकि 2025 में RCB ने उन्हें 8.75 Cr में टीम में शामिल किया था. अब मॉक ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन 19 करोड़ में बिके. उनकी ऑलराउंड एबिलिटी पर लखनऊ टीम ने भरोसा जताया. लिहाजा, मेन नीलामी में उनपर पैसों की बरसात हो सकती है.
3. मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये)
22 साल के मथीशा पथिराना श्रीलंका के खतरनाक पेसर हैं, जिन्हें स्लिंग-आर्म बॉलिंग एक्शन के लिए पहचाना जाता है. उनके आईपीएल डेब्यू के बाद से ही उनकी तुलना पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से होती रही है. डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने में माहिर मथीशा पथिराना को 20023 में CSK ने 20.00 Lac में अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं, 2025 में वह 13 करोड़ में सीएसके द्वारा रिटेन किए गए थे. लेकिन IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. उम्मीद है कि धोनी की टीम फिर से उनको किसी भी हाल ही में खरीदना चाहेगी. हालांकि मिनी ऑक्शन में KKR ने पथिराना को 13 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ये भी पढ़ें : IPL 2026 के बाद रिटायर होंगे ये 3 सुपरस्टार, पहले ही हो गया फाइनल
