Posted inक्रिकेट

एमएस धोनी के बाद CSK की कमान संजू सैमसन के हाथ? हेड कोच ने खुद कंफर्म किया

Ms-Dhoni-Will-Retire-After-Ipl-2026-And-Sanju-Samson-Could-Take-Over-The-Captaincy-Of-Csk

CSK: आईपीएल ऑक्शन खत्म होते ही एमएस धोनी के संन्यास पर चर्चाएं तेज हो रही है. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि IPL 2026 के बाद धोनी संन्यास ले सकते हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने CSK के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि इंडियन प्रीमियर लीग में माही के बाद सीएसके का उत्तराधिकारी कौन होगा? ऑक्शन से पहले CSK ने ट्रेड के जरिये संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया था. अब धोनी के बाद टीम कैसी होगी, फ्लेमिंग ने बताया है.

एमएस धोनी क्यों लेंगे संन्यास?

धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब से उनके आईपीएल छोड़ने की अफवाहें उड़ने लगी थी. लेकिन 2021 में उन्होंने सभी खबरों का खडंन कर बताया कि वह खेलते रहेंगे. हालांकि वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ चुके हैं. उनके बाद से ऋतुराज गायवाड़ कमान संभाल रहे हैं. वहीं, बढ़ती उम्र की वजह से धोनी की बल्लेबाजी में भी गिरावट आई है. 2023 में घुटने की सर्जरी के बाद से धोनी का मैदान में दौड़ लगाना भी मुश्किल हो गया है. लिहाजा, 44 के हो चुके इस साल के बाद आईपीएल को गुडबाय कह सकते हैं.

IPL 2026 के लिए CSK की क्या है प्लानिंग?

इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच फ्लेमिंग ने बताया कि, “यह हमारे लिए एक अच्छा अवसर था. हमें महसूस हुआ कि हमारी ओपनिंग बल्लेबाजी में थोड़ी कमी है.साथ ही, हम यह भी सोच रहे थे कि कभी न कभी एमएस धोनी के बाद की योजना बनानी होगी.धोनी खुद भी समझते हैं कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनका आईपीएल सफर अब ज्यादा लंबा नहीं रह गया है. वह फिलहाल 44 साल के हैं और अगले सीजन के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से खुद को तैयार कर रहे हैं.”

कोच फ्लेमिंग के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का भी मानना है कि धोनी आईपीएल 2026 के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे. साथ ही अब टीम अनुभव से ज्यादा युवा खुलाड़ियों को अहमियत दे रही है. इस लिहाज से ही सीएसके ने ऑक्शन में 2 अनकैप्ड प्लेयर्स कार्तिक शर्मा (14.2 करोड़) और प्रशांत वीर (14.2 करोड़) को 28.4 करोड़ जैसी मोटी रकम में खरीदा.

धोनी के बाद कौन होगा CSK का कप्तान?

एमएस धोनी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)की कप्तानी संभाल रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन को ट्रेड के जरिये टीम में शामिल किया है. मैनेजमेंट ने धोनी के बाद संजू को ही चेन्नई की उत्तराधिकारी बनाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स है कि धोनी के बाद सैमसन की नए कप्तान हो सकते हैं. CSK आईपीएल 2026 के लिए नए सिरे से टीम बनाने की तैयारी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : IPL 2026: CSK से रिलीज होने के बाद मथीशा पथिराना की चमकी किस्मत, इस टीम ने 18 करोड़ में खरीदा

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...