Comedian Bharti Singh की थीं बेटी की चाहत?
दरअसल, कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) दूसरी संतान एक बेटी चाहती थीं. भारती ने पैपराजी के आगे कई बार ये बात कही कि वह चाहती हैं कि उनके घर इस बार लक्ष्मी जन्म लें, यानी की बेटी का जन्म हो. गौरतलब है कि, लाफ्टर शेफ की शूटिंग शुरू होने से पहले भारती को अचानक अस्पताल ले जाना पड़ा. वहीं, भारती के फैंस बेहद खुश हैं, और कॉमेडियन को मां बनने पर शुभकामनाएं दें रहे हैं.
बता दें कि भारती सिंह के पहले बेटे का जन्म साल 2022 में हुआ था. जिसे वह प्यार से गोला बुलाती है. कपल दूसरी बार बेटी के लिए ट्राई कर रहा था. लेकिन अब बेटे के जन्म से भी कॉमेडियन जरूर खुश होंगी.
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की कास्ट ने भारती को दी बधाई
View this post on Instagram
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के कंटेस्टेंट्स भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) के लिए बेहद खुश हैं. जन्नत जुबैर से लेकर तेजस्वी प्रकाश भारती के दूसरे बच्चे को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. हालांकि. कृष्णा अभिषेक वीडियो कॉल के जरिये भारती सिंह से उनकी हेल्थ पर अपडेट ली. वाइफ कश्मीरा शाह ने भी बताया कि भारती अब बिल्कुल ठीक है. मां और बच्चे, दोनों हेल्थी हैं. फिर बाद में ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की पूरी कास्ट ने पैपराजी को मिठाई बांटी. अब सभी बेसब्री से भारती और उनके नवजात का स्वागत करने के लिए बैचेन हैं.
