Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में दोनों ने चोरी-छिपे सगाई की थी. कहा जा रहा था कि कपल साल 2026 में सात फेरे ले सकता है. ऐसे में फैंस भी बेसब्री से रूमर्ड स्टार कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन नए साल की शुरूआत से ही पहले रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda) ने शादी रचा ली है. दोनों की मंडप से साथ में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चलिए तो जानते हैं, क्या है पूरा मामला?
Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda की क्या सच में हो गई शादी?

दरअसल, सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें दोनों दुल्हा-दूल्हन के लिबास में दिखाई दें रहे हैं. विजय ने गोल्डन रंग की शेरवानी पहनी है, और रश्मिका ने भी क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ है. दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं. खास बात यह है कि विजय और रश्मिका की शादी में महेश बाबू और प्रभास भी आशीर्वाद देने पहुंचे हैं. साथ ही महेश बाबू की पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर भी दिखाई दे रही हैं.
क्या है इन वायरल तस्वीरों की सच्चाई?
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda) नए साल 2026 में शादी करने वाले थे. लेकिन उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. दोनों की शादी में साउथ के कई सुपरस्टार्स भी पहुंचे हैं. फैंस भी विजय और रश्मिका की फोटोज देखकर हैरान हैं कि आखिर दोनों ने इतनी जल्दी फेरे कैसे ले लिए? लेकिन बता दें ये तस्वीरें असली नहीं हैं, बल्कि फोटोज एआई से बनाई गई है. इन फेक तस्वीरों के बारे में फैंस का भी यहीं कहना है कि कपल ने अभी शादी नहीं की है.
कब करेगा स्टार कपल शादी?
रश्मिका और विजय लंबे समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है. वहीं, कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि स्टार कपल ने प्राइवेट पार्टी में सगाई कर ली है. हालांकि, दोनों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि, रूमर्ड कपल फरवरी 2026 में साथ फेरे लेने वाला है. लेकिन अभी तक अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. अब फैंस इस वक्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दोनों सच में कब शादी करेंगे.
