Sreenivasan : साउथ इंडस्ट्री से शनिवार यानी 20 दिसंबर की सुबह बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मलयालम के दिग्गज एक्टर श्रीनिवासन ने 69 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. बता दें कि श्रीनिवासन ने कई साउथ फिल्मों में काम किया है. अभिनेता होने के साथ वह एक लेखक और निर्माता भी हैं. अब अचानक उनकी मौत से फैंस का दिल टूट गया है. साथ ही श्रीनिवासन (Sreenivasan) की मौत से साउथ इंडस्ट्री में एक युग का अंत हो गया है.
कौन थे Sreenivasan?
श्रीनिवासन (Sreenivasan) का जन्म 6 अप्रैल, 1956 में हुआ था. अभिनेता होने के साथ वह एक पटकथा लेखक, निर्देशक, डबिंग कलाकार हैं. वह मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं. उन्होंने अब तक 225 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. अब वह अपने पीछे अपनी शानदार फिल्में की यादें छोड़ गए हैं. श्रीनिवासन (Sreenivasan) पिछले 5 दशकों से अपने फैंस का मंनोरजन कर रहे थे. लेकिन उनकी मौत से इंडस्ट्री में एक खालीपन आ गया है.
श्रीनिवासन ने कैसे शुरू किया अपना करियर?
श्रीनिवासन (Sreenivasan) एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार थे, जिन्होंने न केवल अभिनय किया, बल्कि फिल्मों की पटकथा लिखी और उनका निर्माण भी किया. दर्शकों को अपनी शानदार अदाकारी से मोहित करने वाले श्रीनिवासन ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशन से की थी, और बाद में अभिनय की दुनिया में कदम रखा. निर्देशन में उनकी फिल्में ‘वडक्कुनोक्कियंथ्रम’ और ‘चिंताविष्टय्या श्यामला’ ने खासा चर्चा बटोरी. ‘वडक्कुनोक्कियंथ्रम’ को केरल राज्य फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान मिला, जबकि ‘चिंताविष्टय्या श्यामला’ ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया.
श्रीनिवासन को मिले कई अवॉर्ड
श्रीनिवासन (Sreenivasan) ने अभिनय और निर्देशन के अलावा कई यादगार फिल्मों की पटकथा भी खुद लिखी. इनमें ‘ओडरुथम्मावा आलरियाम’, ‘सनमनसुल्लावनक समाधानम’, ‘पट्टणप्रवेशम’, ‘संदेशम’, ‘नादोदिकाट्टू’, ‘गांधीनगर सेकंड स्ट्रीट’, ‘ओरु मरावथूर कनवु’, ‘उदयनु थारम’ और ‘कथा परयुम्पोल’ जैसी क्लासिक फिल्में प्रमुख हैं. अपने उत्कृष्ट करियर के लिए उन्हें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ और छह केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था.
यह भी पढ़ें : IMDB ने जारी की दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट, बॉलीवुड क्वीन ने हानिया आमिर को पछाड़ा